सुशांत आखिरी बार फिल्म 'दिल बेचारा' में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी। सुशांत ने अपने करियर में कुल 11 फिल्मों में काम किया। इनमें काई पो छे, शुद्ध देसी रोमांस, पीके, ब्योमकेश बख्शी, एमएस धोनी, राब्ता, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा हैं।