Richa Chadha Birthday: ऋचा चड्ढा को जर्नलिस्ट बनाना चाहते थे माता-पिता, बन गई वो एडल्ट एक्ट्रेस 'शकीला'

मुंबई. पंजाब के अमृतसर में 18 दिसंबर 1986 को  सोमेश चड्ढा-कुसुम चड्ढा के घर किलकारी गूंजी और वो थी ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की। पंजाब में जन्मी ऋचा चड्ढा की परवरिश दिल्ली में हुई। खालिस्तान मूवमेंट को देखते हुए उनके माता-पिता दिल्ली शिफ्ट हो गए। देश की राजधानी में ही उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई। उनके माता-पिता चाहते थे कि वो टीवी जर्नलिस्ट बनें, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सोशल मीडिया में पीजी डिप्लोमा करने के बाद ऋचा मुंबई आ गईं। मीडिया में किस्मत आजमाने की बजाए वो मॉडलिंग करने लगीं। इसके साथ ही वो थिएटर से भी जुड़ गईं। यहां से उनकी फिल्मी सफर की शुरुआत हुई। आइए ऋचा चड्ढा की जीवन के कुछ पलों के बारे में जानते हैं....

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2021 4:31 PM IST
17
Richa Chadha Birthday: ऋचा चड्ढा को जर्नलिस्ट बनाना चाहते थे माता-पिता, बन गई वो एडल्ट एक्ट्रेस 'शकीला'

ऋचा चड्डा ने फिल्म 'ओए लक्की! लक्की ओए' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। मूवी तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ हर जगह होने लगी। इसके बाद उन्हें अनुराग कश्यप ने देखा और  'गैंग्स ऑफ वासेपुर'में कास्ट किया। इस मूवी में वो नगमा खातून का किरदार निभा कर सबकी फेवरेट बन गईं। मनोज वाजपेयी पर वो कई मायनों में भारी पड़ती दिखीं।
 

27

इसके बाद एक्ट्रेस कभी पीछे मुड़कर नहीं देखीं। उन्होंने 'फुकरे' में भोली पंजाबन बनकर लोगों को गुदगुदाया। वहीं राम-लीला में दीपिका की भाभी बनकर आलोचकों को भी मुरीद बना लिया। साल 2015 में आई 'मसान' ने तो उनकी ख्याति बहुत बढ़ा दी।  मसान की स्क्रीनिंग कांस फिल्म फेस्टिवल में हुई थी जहां ये फिल्म दो अवॉर्ड जीतने में कामयाब रही थी।
 

37

इसके बाद उन्होंने कई मूवी की। जिसमें  ‘मैं और चार्ल्स’, ‘चॉक एन डस्टर’ ,‘सरबजीत’ , ‘जिया और जिया’  ‘फुकरे रिटर्न्स’ , ‘3 स्टोरेयस’, ‘दास देव’ ‘लव सोनिया’ ‘इश्करिया’,  ‘पंगा’ , 'शकीला’ और  ‘मैडम चीफ मिनिसटर’  शामिल हैं। 

47

उन्होंने ने 2013 में फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था। ‘फुकरे’ के लिए बेस्ट कॉमेडियन का स्क्रीन पुरस्कार जीता। ‘मसान’ के लिए परफॉर्मर ऑफ द ईयर का स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला था।
 

57

ऋचा ओटीटी पर  इनसाइड एज में नजर आ रही हैं। इनसाइड एज का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है।इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उनका पहला प्यार  राहुल द्रविड़  थे। बचपन में जब भाई के साथ क्रिकेट देखती थी तो उस वक्त उन्हें राहुल द्रविड़ बेहद पसंद थे। 

67

ऋचा फिल्मों के अलावा अपने मंगेतर और एक्टर अली फजल के साथ रिश्ते को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है। 

77

अली और ऋचा की मुलाकात फिल्म 'फुकरे' के सेट पर हुई थी और वहीं से इनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी। इसके बाद दोनों का प्यार धीरे -धीरे परवान चढ़ा और साल 2019 में ऋचा के जन्मदिन पर ही अली ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया। ऋचा ने अली से सगाई कर ली और इसी साल अप्रैल में ये कपल शादी करने वाला था।

और पढ़ें:

AKSHAY KUMAR ने कपिल शर्मा शो में कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की शादी का उड़ाया मजाक, देखें VIDEO

JACQUELINE FERNANDEZ-नोरा फतेही ने सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने की बात कबूली, इन 2 एक्ट्रेस का नाम भी आया सामने

श्रद्धा कपूर, शिल्पा शेट्टी भी जुड़ा है ठग सुकेश चंद्रशेखर का कनेक्शन, पूछताछ में कई बड़े नामों का खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos