मुंबई. पंजाब के अमृतसर में 18 दिसंबर 1986 को सोमेश चड्ढा-कुसुम चड्ढा के घर किलकारी गूंजी और वो थी ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की। पंजाब में जन्मी ऋचा चड्ढा की परवरिश दिल्ली में हुई। खालिस्तान मूवमेंट को देखते हुए उनके माता-पिता दिल्ली शिफ्ट हो गए। देश की राजधानी में ही उनकी पढ़ाई-लिखाई हुई। उनके माता-पिता चाहते थे कि वो टीवी जर्नलिस्ट बनें, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सोशल मीडिया में पीजी डिप्लोमा करने के बाद ऋचा मुंबई आ गईं। मीडिया में किस्मत आजमाने की बजाए वो मॉडलिंग करने लगीं। इसके साथ ही वो थिएटर से भी जुड़ गईं। यहां से उनकी फिल्मी सफर की शुरुआत हुई। आइए ऋचा चड्ढा की जीवन के कुछ पलों के बारे में जानते हैं....