मुंबई. टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अब बड़े पर्दे पर भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा रही हैं। साल 2020 में उनकी मूवी हैक्ड (Hecked) आईं, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। इसके अलावा वो कई सारे म्यूजिक एलबम कर रही हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना अपने फोटोशूट्स से खूब चर्चा बटोरती हैं। हाल ही में उन्होंने ट्रेडिशनल लुक में इंस्टाग्राम में शेयर की। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं। आइए नीचे देखते है अदाकारा की खूबसूरत तस्वीरें.....
हिना खान ने हाल ही में लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मांग में टीका, बालों में गुलाब लगाए अदाकारा बेहद ही सुंदर नजर आ रही हैं।
27
2009 में यह 'रिश्ता क्या कहलाता है' से करियर की शुरुआत करने वाली हिना लेटेस्ट फोटोज में बालों में गुलाब लगाए दिख रही हैं। हरे रंग के सूट में हिना खान बला-सी खूबसूरत लग रही हैं।
37
'रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान ने नई तस्वीरों में लाइट मेकअप कैरी किया है। ग्रीन कलर का आईशैडो हिना के लुक को कंप्लीट कर रहा है।
47
हिना खान ने सूट के रंग के साथ की मैचिंग ज्वैलरी पहनी हैं। शादियों का मौसम हैं ऐसे में एक्ट्रेस के इस लुक को लड़कियां कैरी कर सकती हैं।हिना खान की तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
57
खान का जन्म 2 अक्टूबर 1986 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। उन्होंने 2009 में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) कोसीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव से पूरा किया।
67
हिना खान अपने करियर में करीब 20 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। जिनमें 'स्टार परिवार अवार्ड्स', 'ग्लोबल इंडियन फिल्म एंड टीवी ऑनर्स', 'सोल इंटरनेशनल ड्रामा अवार्ड्स', 'बिग स्टार यंग एंटरटेनर्स अवार्ड्स' और 'पीपल्स चॉइस इंडिया' शामिल हैं।
77
खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस शो में हिना खान नजर आ चुकी हैं।2009-2017 यह रिश्ता क्या कहलाता में वो नजर आईं। इसके बाद 2018-2019 कसौटी ज़िंदगी की कोमोलिका बन लोगों को नेगेटिव एक्टिंग से भी रुबरु कराया। हिना अब अपना मुकाम फिल्मों में बनाने की कोशिश में लगी हैं।