आलिया भट्ट की होनेवाली ननद बोली- अपनी बहू को लाड-प्यार में बिगाड़ देंगी नीतू कपूर

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आलिया अक्सर रणबीर के साथ नजर आती हैं। हाल ही में आलिया भट्ट अपनी होने वाली सास नीतू कपूर के जन्मदिन में शामिल हुई थीं। अब रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मम्मी अपनी बहू को लाड़-प्यार में बिगाड़ देंगी। इतना ही नहीं, रिद्धिमा ने ये भी कहा कि उनकी मां नीतू कपूर सबसे बेहतरीन सास साबित होंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 11, 2021 1:08 PM IST
110
आलिया भट्ट की होनेवाली ननद बोली- अपनी बहू को लाड-प्यार में बिगाड़ देंगी नीतू कपूर

इंटरव्यू के दौरान रिद्धिमा ने कहा- मेरी मां नीतू कपूर अपनी बहू के साथ किसी रानी की तरह पेश आएंगी। वो एक बेहतरीन सास बनेंगी। वो अपनी बहू को सब कुछ देंगी और उनसे कोई उम्मीद नहीं करेंगी। वो दखल देने वाली सास की तरह नहीं होंगी। 
 

210

आलिया की होने वाली ननद ने आगे कहा- मेरी मां अपनी बहू को बिगाड़ देंगी। क्योंकि वो उन्हें बहुत ज्यादा लाड-प्यार करेंगी और पूरा सम्मान देंगी। नीतू कपूर अपनी बहू को किसी रानी की तरह रखेंगी। 

310

बता दें कि रणबीर और आलिया 2020 में ही शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के चलते उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी। एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा था- मुझे लगता है कि अगर कोरोना ने हमारी लाइफ पर हमला नहीं किया होता तो ये शादी अब तक हो जाती। लेकिन मैं इसे बदकिस्मती नहीं कहूंगा, बल्कि मैं जल्दी इस लक्ष्य को पा लूंगा।
 

410

रणबीर की बातों ने साफ कर दिया था कि वो जल्द से जल्द शादी करना चाहते हैं। इसके साथ ही रणबीर ने पहली बार आलिया भट्ट को अपनी गर्लफ्रेंड बताते हुए कहा था- आप जानते हैं कि मेरी गर्लफ्रेंड आलिया ओवर अचीवर है। उसने गिटार से लेकर स्क्रीन राइटिंग तक की क्लास ली है। उसके सामने मैं खुद को अंडर-अचीवर मानता हूं।

510

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अक्सर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कई बार इनकी शादी की डेट्स को लेकर कयास लगाए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई डेट कन्फर्म नहीं हो पाई है। 

610

इससे पहले खबर आई थी कि आलिया भट्ट ने बांद्रा के पाली हिल स्थित उसी बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदा है, जिसमें रणबीर कपूर पहले से ही रह रहे हैं। आलिया का यह नया घर 2460 स्क्वॉयर फीट का है।

710
810

रणबीर का अपार्टमेंट इस बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर है। वहीं आलिया ने 5वें माले पर अपार्टमेंट खरीदा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया के इस नए घर की कीमत 32 करोड़ रुपए है। फिलहाल आलिया अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट के साथ जुहू स्थित घर में रहती हैं। खबरें हैं कि वो जल्द ही अपने इस नए अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगी।
 

910

बता दें कि आलिया-रणबीर मई, 2018 में हुई सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचे थे। यहीं से दोनों के अफेयर की खबरों पर मुहर लगी थी। वैसे तो आलिया और रणबीर को अक्सर साथ देखा जाता है। लेकिन पिछले साल दिसंबर में हुई करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी की कुछ फोटोज सामने आईं थी, उसमें रणबीर, आलिया को बाहों में लिए नजर आए थे।

1010

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन अक्किनेनी और डिंपल कपाड़िया भी काम कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos