3. 2022 में अक्षय कुमार की चार फ़िल्में (कैमियो और OTT रिलीज छोड़कर) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं। वैसे तो चारों फ्लॉप रहीं, लेकिन एक फिल्म 'रक्षा बंधन' का कलेक्शन 'वेड' से कम रहा था। इस फिल्म ने लगभग 44.39 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं बाकी तीन फिल्मों 'बच्चन पांडे', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'राम सेतु' का कलेक्शन क्रमशः लगभग 49.98 करोड़ रुपए, 68.05 करोड़ रुपए और 71.87 करोड़ रुपए रहा था।