क्या 15 साल बड़ी सुष्मिता संग शादी करने जा रहे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन, खुलकर कही ये बात

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल बीते काफी समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लेकिन, दोनों रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात नहीं करते पर उनकी सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरें सब कुछ बयां करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सुष्मिता अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनका 15 साल छोटा ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी दिखाई देता है फिर चाहे वो एक्ट्रेस का कोई फैमिली इवेंट हो या वेकेशन पर जाना हो। ऐसे में अब रोहमन ने सुष्मिता संग शादी पर खुलकर बात की है। क्या दोनों करने जा रहे शादी...?

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2021 2:19 AM IST / Updated: Feb 07 2021, 10:16 AM IST
17
क्या 15 साल बड़ी सुष्मिता संग शादी करने जा रहे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन, खुलकर कही ये बात

हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में रोहमन ने उनकी और सुष्मिता की शादी को लेकर कुछ सवालों के जवाब दिए। मॉडल ने कहा कि 'सुष्मिता, उनकी बेटियां और वो खुद पहले से ही एक परिवार हैं।' 

27

'कई बार वो उन बच्चों के पिता की तरह महसूस करते हैं, कई बार खुद को वो उनका दोस्त बना देते हैं... और कभी-कभी उनके झगड़े भी होते हैं।'

37

ब्वॉयफ्रेंड रोहमन ने ये भी बताया कि सुष्मिता से मुलाकात के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बहल गई है। उन्होंने चीजों को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है। रोहमन ने ये भी बताया कि शुरू मे वो एक स्टार बनना चाहते थे, लेकिन अब इस बारे में उनका नजरिया बदल गया है। 

47

रोहमन ने कहा कि 'अब वो एक स्टार नहीं बल्कि बिजनेस मैन बनना चाहते हैं। इसमें वो कदम रखकर उसे आगे बढ़ाना चाहते हैं।' इसके अलावा उनसे इस दौरान शादी को लेकर भी सवाल किया गया। 

57

तो रोहमन ने शादी के सवाल के जवाब में कहा कि 'जहां तक शादी की बात है तो जब भी उनकी और सुष्मिता की शादी होगी वो इसे छिपाएंगे नहीं। रोहमन ने बताया कि उन्होंने सुष्मिता सेन के शो आर्या की सक्सेस को काफी इन्जॉय किया। 
 

67

बता दें कि सुष्मिता सेन ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'आर्या' में एक फार्मा कंपनी के मालिक की पत्नी का किरदार निभाया था। 

77

कंपनी के मालिक की मौत हो जाने के बाद आर्या को पता चलता है कि उनकी कंपनी से जुड़ा बहुत सारा काला काम हो रहा था जिसकी वजह से उनके पति की जान गई।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos