3 शादियां कर चुके हैं संजय दत्त, तीसरी बीवी से सिर्फ 9 साल छोटी है एक्टर की बड़ी बेटी त्रिशाला

मुंबई। संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मान्यता (Manyata Dutt) की शादी को 13 साल हो गए हैं। 7 फरवरी, 2008 को संजय दत्त ने तीसरी पत्नी के रूप में दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता को अपनी धर्मपत्नी बनाया था। दोनों की शादी गोवा में हुई थी। शादी के 2 साल बाद 21 अक्टूबर, 2010 को मान्यता जुड़वा बच्चों शाहरान और इकरा की मां बनीं। वैसे, संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा से भी एक  बेटी है, जिसका नाम त्रिशाला है। त्रिशाला जहां 33 साल की हैं, वहीं उनकी सौतेली मां यानी मान्यता (42) उनसे सिर्फ 9 साल बड़ी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2021 3:04 PM IST

111
3 शादियां कर चुके हैं संजय दत्त, तीसरी बीवी से सिर्फ 9 साल छोटी है एक्टर की बड़ी बेटी त्रिशाला

संजय दत्त ने 1987 में ऋचा शर्मा से पहली शादी की थी, लेकिन 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से अमेरिका में उनकी मौत हो गई। इसके बाद संजय ने मॉडल रिया पिल्लई से दूसरी शादी की लेकिन 2005 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में 2008 में संजय ने मान्यता से शादी की। संजय-मान्यता की शादी को लेकर कई रोचक फैक्ट्स हैं, जो उनके दोस्त प्रदीप सिन्हा ने एक इंटरव्यू में बताए थे। 

211

संजय के दोस्त प्रदीप के मुताबिक, बात उस रात की है, जब हम कई सारे दोस्त संजय के साथ बार में बैठकर एन्जॉय कर रहे थे। कुछ देर बाद एक-एक करके लोगों ने वहां से जाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद वहां सिर्फ चार लोग बचे। संजय, मान्यता, मैं और मेरी वाइफ संजीता। ये वो समय था, जब संजय हमें एक सरप्राइज देने वाले थे। कमरे में सन्नाटा पसरा हुआ था तभी अचानक संजय बोले- मेरी तरफ देखो, दोस्त मैं शादी करना चाहता हूं। यह सुनते ही मैं खुशी से उछल पड़ा।

311

इसके बाद संजय दत्त ने मुझसे कहा- शादी की पूरी रिस्पांसबिलिटी तुम्हारी होगी। मैं चाहता हूं कि मेरी और मान्यता की शादी की जवाबदारी तुम लो। इसके बाद मैंने और मेरी फैमिली ने संजय की शादी की जिम्मेदारियां अपने कंधों पर ले लीं। यहां तक कि संजय और मान्यता की शादी की डेट और वेन्यू मेरी मां ने फिक्स किया था।

411

बता दें कि संजय दत्त वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन शादी करना चाहते थे। हालांकि यह बसंत पंचमी को हुई। संजय और मान्यता ने शादी से पहले करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इनकी शादी में बॉलीवुड से उनके दोस्त सुनील शेट्टी और उनकी पत्नी माना शेट्टी खास तौर पर शामिल हुए थे।

511

बात अगर मान्यता की करें तो उनका जन्म मुंबई की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। हालांकि उनकी परवरिश दुबई में हुई। दुबई से मुंबई आईं मान्यता सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। लेकिन उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिला तो वो B-ग्रेड फिल्मों में काम करने लगी थीं।

611

मान्यता और संजय की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और मान्यता ने फिल्में छोड़ने का मन बना लिया था। संजय जानते थे कि मान्यता ने 2005 में बी ग्रेड फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में काम किया है और वो इससे खुश नहीं थीं। संजय खुद भी नहीं चाहते थे कि वो ऐसी फिल्मों में काम करें।

711

इसके बाद, संजय ने मान्यता की इस फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीद लिए थे। यहां तक कि मान्यता के प्यार में वो इस कदर आगे बढ़ चुके थे कि उन्होंने मार्केट से इस फिल्म की सीडी और डीवीडी हटवाने में भी पूरी ताकत झोंक दी।

811

संजय दत्त की पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी त्रिशाला 33 साल की हैं, जबकि उनकी सौतेली मां यानी मान्यता 42 साल की हैं। दोनों की उम्र में महज 9 साल का ही अंतर है। यही वजह थी कि संजय दत्त की फैमिली मान्यता से उनकी शादी के खिलाफ थी।

911

संजय की बहनें प्रिया और नम्रता मान्यता को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थीं। जब संजय ने मान्यता से शादी की थी तो दोनों ही बहनें इसमें शामिल नहीं हुई थी। हालांकि, वक्त के साथ-साथ ननद-भाभी के बीच रिश्ते सुधर गए।

1011

2003 में आई प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में मान्यता ने एक आइटम सॉन्ग 'अल्हड़ जवानी' किया था। इसी के बाद मान्यता को बॉलीवुड में पहचान मिली। मान्यता जब बॉलीवुड में आईं तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया था। हालांकि गंगाजल में काम करने के बाद प्रकाश झा ने ही उन्हें नया स्क्रीन नेम मान्यता दिया था।

1111

पत्नी मान्यता, बेटे शाहरान और बेटियों त्रिशाला और इकरा के साथ संजय दत्त।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos