बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा में शुमार कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। इस साल उन्होंने कई ऐसे बयान दिए जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा। इतना ही नहीं उपर कई केस भी हो गए। '1947 में मिली आजादी भीख थी' वाला बयान हो या फिर महात्मा गांधी के अहिंसा के मंत्र का मज़ाक उड़ाने वाला कथन। किसान आंदोलन को लेकर दिया गया बयान हो या फिर कृषि कानून को वापस लेने के बाद सिख समुदाय पर दिया बयान। कंगना आए दिन पंगा करती नजर आईं। इसके अलावा कंगना का तापसी पन्नू संग विवाद और जावेद अख्तर द्वारा कंगना पर किया गया मानहानि केस भी काफी सुर्खियों में रहा। अदाकारा पर कई देशद्रोह के मामले भी दर्ज हो चुके हैं।