RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई

मुंबई। बाहुबली (Bahubali) के डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने बॉक्सऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। कई मामलों में फिल्म बाहुबली और रजनीकांत की 2.0 का भी रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 900 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। जानकारों का मानना है कि फिल्म इसी हफ्ते (वीकडेज) 1000 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। वैसे, इस क्लब में एंट्री लेने वाली यह पहली फिल्म नहीं है। इससे पहले भी कई भारतीय फिल्में एक हजार करोड़ क्लब में पहुंच चुकी हैं। कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें आज के दौर की महंगाई (इन्फ्लेशन) से एडजस्ट किया जाए तो उनकी कमाई भी 1000 करोड़ रुपए बैठती है। इस पैकेज में जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2022 2:25 PM IST
110
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई

दंगल फिल्म में आमिर खान के अलावा साक्षी तवंर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने काम किया है। यह फिल्म गीता-बबीता फोगाट की रियल लाइफ पर बेस्ड है। 

210

एसएस राजामौली की इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड बना दिए थे। फिल्म का भव्य सेट, कहानी, स्पेशल इफेक्ट्स, डायलॉग डिलिवरी और एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था। 

310

आमिर खान और जायरा वसीम की इस फिल्म ने भारत से ज्यादा विदेशों, खासकर चीन में तगड़ी कमाई की थी। इस फिल्म में 14 साल की मुस्लिम लड़की इनसिया की कहानी दिखाई गई है, जो अपने ख्वाबों को पूरा करने के लिए घर-परिवार और समाज से लड़ती है। 

410

बॉलीवुड की इस ऐतिहासिक और सुपरहिट फिल्म ने उस दौर में करीब 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 2018 में इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट करने पर इसकी कुल कमाई करीब 2000 करोड़ रुपए बैठती है। फिल्म में मधुबाला, दिलीप कुमार, पृथ्वीराज कपूर ने काम किया है। 

510

47 साल पहले रिलीज हुई फिल्म शोले भारतीय सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने उस दौर में 35 करोड़ रुपए कमाए थे। 2018 में इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट करने पर इसका कलेक्शन करीब 1700 करोड़ रुपए है। 

610

राजश्री प्रोडक्शन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ने तब 135 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। 2018 के इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट करने पर फिल्म की कुल कमाई 1320 करोड़ रुपए बैठती है। 

710

मिथुन की इस फिल्म का एक गाना आज भी बेहद पॉपुलर है। फिल्म ने उस दौर में करीब 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 2018 के मुताबिक, इन्फ्लेशन एडजस्ट करने पर इस फिल्म की कुल कमाई 1200 करोड़ रुपए के आसपास मानी जा सकती है। 

810

वैजयंती माला और दिलीप कुमार की फिल्म गंगा-जमुना ने करीब 11.27 करोड़ रुपए का बिजनेस उस दौर में किया था। तीन साल पहले यानी 2018 की महंगाई के हिसाब से एडजस्ट करने पर फिल्म की कमाई 1250 करोड़ रुपए बैठती है।

910

डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर की सुपरहिट फिल्म आज भी खूब पसंद की जाती है। इस मूवी ने उस दौर में करीब 70 करोड़ रुपए कमाए थे। 2018 की इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट करें तो इसकी कुल कमाई 1160 करोड़ रुपए बनती है। 

1010

यशराज बैनर की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में लोगों ने काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को खूब पसंद किया। इस फिल्म ने तब 140 करोड़ का कलेक्शन किया था। इन्फ्लेशन के हिसाब से एडजस्ट करने पर इस मूवी की कमाई 1100 करोड़ रुपए के लगभग है। 

ये भी पढ़ें :

जब पाकिस्तान ने बेइज्जती के डर से बैन कीं भारत की ये 10 फिल्में, एक ने तो जमके मचाया था गदर
Divya Bharti कभी सुसाइड नहीं कर सकती, जब बेटी की मौत के बाद मां ने किए चौंकाने वाले खुलासे
30 साल में इतनी बदल गई माधुरी की इस फिल्म की स्टारकास्ट, कोई दुनिया में नहीं तो कोई फिल्मों से कर चुका किनारा



 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos