रुबीना ने बताया था कि हम दोनों कि बातचीत एक फोटोशूट से शुरू हुई। अभिनव ने मेरी एक फोटो पर कमेंट किया और पूछा कि क्या मैं उसे अपने फोटोशूट का मौका दूंगी? मैं अचंभे में थी कि यह लड़का है कौन?" रुबीना के मुताबिक, बाद में उन्हें लगा कि यह वही लड़का है, जिसके लिए हर लड़की सपना देखती है। फाइनली, पहल खुद रुबीना ने की।