बिकिनी पहन पति Abhinav Shukla की गोद में बैठी दिखीं Rubina Dilaik, एक बोला- कोई नजर उतार दो इनकी

Published : Nov 15, 2021, 05:00 PM IST

मुंबई। टीवी सीरियल 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास की' में छोटी बहू का रोल निभा कर फेमस हुई रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) कुछ दिनों पहले पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव (Maldives) गई थीं। हाल ही में रुबीना ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) की गोद में बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान रुबीना जहां ब्लैक बिकिनी के साथ बड़ी-सी हैट लगाए दिख रही हैं, वहीं अभिनव शॉर्ट्स पहने नजर आ रहे हैं। लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स..

PREV
17
बिकिनी पहन पति Abhinav Shukla की गोद में बैठी दिखीं Rubina Dilaik, एक बोला- कोई नजर उतार दो इनकी

रुबीना-अभिनव का हॉट अंदाज देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक शख्स ने कहा- नजर उतार दो कोई इनकी। वहीं एक और शख्स ने लिखा- हॉटेस्ट कपल रुबीनव। एक अन्य शख्स बोला- क्वीन के साथ किंग। 
 

27

बता दें कि रुबीना और अभिनव इसी साल सितंबर में मालदीव्स ट्रिप पर गए थे। रुबीना यहां हॉट बिकिनी में अपनी कातिल अदाएं दिखाती नजर आई थीं। रुबीना यहां पति अभिनव का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची थीं। 
 

37

26 अगस्त, 1987 को शिमला में जन्मी रुबीना ने 21 जून, 2018 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की थी। रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था।

47

26 अगस्त, 1987 को शिमला में जन्मी रुबीना ने 21 जून, 2018 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की थी। रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था।

57

रुबीना ने बताया था कि हम दोनों कि बातचीत एक फोटोशूट से शुरू हुई। अभिनव ने मेरी एक फोटो पर कमेंट किया और पूछा कि क्या मैं उसे अपने फोटोशूट का मौका दूंगी? मैं अचंभे में थी कि यह लड़का है कौन?" रुबीना के मुताबिक, बाद में उन्हें लगा कि यह वही लड़का है, जिसके लिए हर लड़की सपना देखती है। फाइनली, पहल खुद रुबीना ने की।

67

वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है। 

77

वहीं लुधियाना, पंजाब के रहने वाले अभिनव शुक्ला 2004 में मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं और मिस्टर बेस्ट पोटेंशियल इन ग्लैडरेग्स चुने जा चुके हैं। टीवी पर उन्होंने 'जर्सी नंबर 10', 'गीत', 'छोटी बहू' और 'हिटलर दीदी' जैसे शोज में काम किया है।
 

ये भी पढ़ें -

Tejas की रैपअप पार्टी में बेहद बोल्ड ड्रेस में पहुंचीं Kangana, रिवीलिंग कपड़ों में एक्ट्रेस को ताकते दिखे लोग

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबिताजी हुई फैट टू फिट, ट्रांसफॉर्मेशन के 4 महीने बाद दिखने लगी ऐसी

सीने से पेट तक, इस तरह कटी फटी ड्रेस में दिखीं Urfi Javed, एक बोला- बस रिबन काटने की देर है

Children's Day: चाइल्ड आर्टिस्ट बन जिन बच्चों ने खूब कमाया नाम, वो ही अब जी रहे गुमनाम जिंदगी

Children's Day: क्या आप पहचान सकते हैं फोटोज में दिख रहे इन सुपरस्टार्स को, बचपन में दिखते थे मासूम

Read more Photos on

Recommended Stories