लाल टीशर्ट और पजामा पहन बाइक पर घूमते दिखे सैफ तो गिफ्ट लेकर उनके घर पहुंची सास, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

Published : Mar 14, 2021, 07:47 PM ISTUpdated : Mar 14, 2021, 07:48 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्स रविवार को मुंबई की अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए। सैफ अली खान जहां रेड कलर की टी-शर्ट और व्हाइट पजामा पहने बाइक पर घूमते दिखे तो वहीं उनकी सासू मां बबीता कपूर गिफ्ट्स लेकर करीना के घर पहुंचीं। दरअसल, सैफ अली खान एक शख्स के साथ बाइक पर बैठकर वर्सोवा जेट्टी पहुंचे थे। इस दौरान सैफ ने पलभर के लिए भी अपना मास्क नहीं उतारा। बता दें कि सैफ पहले मास्क न पहनने को लेकर काफी ट्रोल हो चुके हैं। सैफ और बबीता कपूर के अलावा कई दूसरे सेलेब्स भी मुंबई में स्पॉट किए गए। 

PREV
110
लाल टीशर्ट और पजामा पहन बाइक पर घूमते दिखे सैफ तो गिफ्ट लेकर उनके घर पहुंची सास, ये सेलेब्स भी हुए स्पॉट

बाइक पर बैठकर वर्सोवा जेट्टी पहुंचे सैफ अली खान। इस दौरान सैफ ने पलभर के लिए भी मास्क नहीं उतारा।

210

इधर वर्सोवा में स्पॉट हुए सैफ अली खान तो दूसरी ओर उनकी सास बबीता कपूर गिफ्ट्स लेकर उनके घर बांद्रा के बाहर नजर आईं।

310

पति भूषण कुमार के साथ बांद्रा स्थित फूड हॉल के बाहर नजर आईं दिव्या खोसला। 

410

मुंबई में ऑन लोकेशन शूटिंग के दौरान स्पॉट हुईं श्रद्धा कपूर। शूटिंग के बाद श्रद्धा अपनी वैनिटी में जाती दिखीं।

510

आईपीएल की शूटिंग के सिलसिले में मुंबई स्थित रिलायंस फिल्मसिटी के बाहर नजर आईं तमन्ना भाटिया। 

610

मुंबई एयरपोर्ट पर रेड कलर की ड्रेस में स्पॉट हुई हिना खान। इस दौरान हिना सेल्फी लेती नजर आईं।

710

बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं जैस्मिन भसीन डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर नजर आईं। 

810

मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुईं जूही चावला। इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं हटाया।

910

आदित्य पंचोली बेटे सूरज के साथ जुहू स्थित सन्नी सुपर साउंड के बाहर स्पॉट किए गए। 

1010

एयरपोर्ट के बाहर नजर आईं अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकीं निमरत कौर। दोनों फिल्म एयरलिफ्ट में नजर आए थे। 

Recommended Stories