वैसे 'ओले-ओले' गाना बनने के पीछे एक दिलचस्प किस्सा है। दरअसल, दिलीप और समीर सेन एक बार बरसात के मौसम में कार से कहीं जा रहे थे। इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इस पर दिलीप सेन ने कार की छत से जोर-जोर से आ रही आवाज सुनते हुए कहा- कहीं ओले तो नहीं पड़ रहे हैं?