27 साल पहले कार पर 1 चीज गिरने से बना था ये गाना, इस शख्स ने सुनते ही बता दिया था ब्लॉकबस्टर

मुंबई। 27 साल पहले 1994 में रिलीज हुई सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'ये दिल्लगी' (Yeh Dillagi) का मशहूर गाना 'ओले ओले' (Ole Ole) आज भी खूब सुना जाता है। शादी, पार्टियों से लेकर डीजे तक में ये गाना खूब बजता है। 90 के दशक के इस पॉपुलर गाने को भले ही लोग खूब सुनते हैं, लेकिन ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि पहले इस गाने को रिजेक्ट कर दिया गया था। आखिर ये गाना कैसे बना और इसके बनने के पीछे क्या मजेदार कहानी है, हम बता रहे हैं 'फ्लैशबैक' सीरिज में। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2021 1:41 PM IST / Updated: Mar 25 2021, 11:32 AM IST
19
27 साल पहले कार पर 1 चीज गिरने से बना था ये गाना, इस शख्स ने सुनते ही बता दिया था ब्लॉकबस्टर

बता दें कि काजोल, सैफ अली खान और अक्षय कुमार की फिल्म 'ये दिल्लगी' का म्यूजिक उस वक्त की सुपरहिट जोड़ी समीर सेन और दिलीप सेन ने दिया था। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर के तले बनी थी। 

29

फिल्म के लिए म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप सेन और समीर सेन ने 3 गाने तैयार किए थे। समीर और दिलीप ने यश चोपड़ा को पहले दो गाने तो सुना दिए लेकिन तीसरा गाना 'ओले-ओले' सिर्फ इसलिए नहीं सुनाया क्योंकि इन्हें लगा कि ये गाना अच्छा नहीं बना है। 

39

लेकिन यश चोपड़ा को जब उनके दोनों गाने बिल्कुल भी पसंद नहीं आए तो समीर-दिलीप ने सोचा कि क्यों न अब इन्हें तीसरा गाना भी सुना दिया जाए। इसके बाद उन्होंने तीसरा गाना भी सुना दिया। गाना सुनते ही यशराज चोपड़ा हंसने लगे और कहा कि ये गाना इस साल का सबसे सुपरहिट साबित होगा। 

49

वैसे 'ओले-ओले' गाना बनने के पीछे एक दिलचस्प किस्सा है। दरअसल, दिलीप और समीर सेन एक बार बरसात के मौसम में कार से कहीं जा रहे थे। इसी बीच अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इस पर दिलीप सेन ने कार की छत से जोर-जोर से आ रही आवाज सुनते हुए कहा- कहीं ओले तो नहीं पड़ रहे हैं? 
 

59

इस पर समीर सेन ने उन्हें सुझाव देते हुए कहा कि क्यों न हम अपने नए गाने में 'ओले ओले' को भी इस्तेमाल कर लें? इसके बाद दोनों घर पहुंचे और मशहूर गीतकार समीर को बुलाकर एक धुन सुनाई और इसके आखिर में उन्होंने 'ओले-ओले' भी गाकर सुनाया। 
 

69

इसके बाद ओले-ओले से पहले वाली धुन को ध्यान में रखकर समीर ने गाना बना दिया और उस गाने के आखिर में ओले-ओले ने तो धमाल ही मचा दिया। बता दें कि इस मशहूर गाने को सिंगर अभिजीत ने अपनी आवाज दी है। 

79

बता दें कि ये फिल्म अक्षय कुमार और काजोल की इकलौती फिल्म है। फिल्म में दोनों की ही केमिस्ट्री की तारीफ हुई थी लेकिन फिर भी अक्षय कुमार और काजोल को दोबारा किसी ने साथ में साइन नहीं किया। इस फिल्म में सैफ अली खान वाले रोल के लिए पहली पसंद अजय देवगन थे। हालांकि उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

89

27 साल पहले महज 2 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'ये दिल्लगी' ने उस दौर में तीन गुना कमाई करते हुए 6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। कहते हैं कि इस फिल्म का नाम पहले 'दिल्लगी' था। लेकिन ये नाम धर्मेंद्र ने रजिस्टर करवाया था इसलिए बाद में यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म के नाम में ये जोड़ दिया था। 

99

कहा जाता है कि ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'सबरीना' की कॉपी थी। फिल्म में हम्फ्री बोगार्ट का किरदार अक्षय कुमार ने निभाया था। जबकि काजोल और सैफ अली खान के रोल में ऑड्री हेपबर्न और विलियम होल्डन नजर आए। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos