पति-पत्नि की लड़ाई में पहले कौन बोलता है सॉरी? करीना ने बताया वो कहती हैं या सैफ?

मुंबई. बॉलीवुड में करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। बेबो इन दिनों अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं तो सैफ की 'तांडव' को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच करीना ने अपने टॉक शो में खुलासा किया है कि पति और पत्नी में लड़ाई-नोकझोंक होती है तो सबसे पहले पति को ही सॉरी बोलना पड़ता है। कम से कम करीना-सैफ के रिश्ते में तो ये सही है। एक्ट्रेस वे ननदोई से किया था सवाल...

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2021 3:42 AM IST
18
पति-पत्नि की लड़ाई में पहले कौन बोलता है सॉरी? करीना ने बताया वो कहती हैं या सैफ?

दरअसल, हाल ही में करीना के टॉक शो में उनके ननदोई कुणाल खेमू पहुचे थे। इस दौरान एक्ट्रेस खुलासा किया कि उनके और सैफ के बीच जब भी लड़ाई होती है तो सैफ पहले सॉरी बोलते हैं। 

28

करीना ने अपने टॉक शो में कुणाल खेमू से पूछा था कि सोहा और उनके रिश्ते में लड़ाई होने पर सॉरी पहले कौन बोलता है। इस पर खेमू ने कहा कि 'सोहा की डिक्शनरी में सॉरी शब्द ढूंढना मुश्किल है और अगर वो कभी सॉरी बोलती हैं तो ऐसा लगता है कि माइंडब्लोइंग चीज हुई है।'

38

इसी दौरान बेबो ने भी खुद को लेकर खुलासा किया तो 'सैफ के साथ उनका जब भी झगड़ा होता है तो वो ही सॉरी बोलते हैं। उन्हें लगता है कि पुरुषों को हमेशा बोलना चाहिए क्योंकि वही गलतियां करते हैं।'

48

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि 'यही बढ़िया है कि आप पहले ही सॉरी बोल दें और शांति से इसे खत्म करें। नहीं तो आप फिर सो नहीं पाओगे।'

58

वहीं, अगर सैफ-करीना की बात की जाए दोनों एक साथ काफी खुश हैं। 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। उन्हें एक बेटा भी है। बेटे का नाम तैमूर है। 

68

बता दें कि करीना और सैफ जल्द ही दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं। करीना दूसरी बार मां बनने वाली हैं। अगस्त 2020 में उन्होंने प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को दी थी।

78

प्रेग्नेंसी में भी करीना अपने काम पर पूरा फोकस कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग भी पूरी कर ली है। वो एड शूट्स भी कर रही हैं। इसके साथ ही करीना करण जौहर की मल्टीस्टारर 'तख्त' में भी नजर आने वाली हैं।

88

 फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos