क्रिसमस पर फोटोशूट के लिए शर्टलेस हुए सैफ का बेटा तो ऐसा था बहन सारा का रिएक्शन

Published : Dec 25, 2019, 11:35 AM IST

मुंबई. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे सारा अली खान, इब्राहिम अली खान की सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही है। दोनों भाई-बहन एक साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। वे साथ में काफी टाइम स्पेंड करते हैं खूब मस्ती भी करते हैं। हाल ही में दोनों क्रिसमस के लिए कुछ फोटोशूट कराए, जिसमें दोनों का शानदार अंदाज देखने के लिए मिल रहा है।

PREV
16
क्रिसमस पर फोटोशूट के लिए शर्टलेस हुए सैफ का बेटा तो ऐसा था बहन सारा का रिएक्शन
इन फोटोज को सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन फोटोज में दोनों ही साथ में काफी क्यूट लग रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, Red nose reindeer 🦌 White snowflake ❄️ Virgin eggnog 🥚 Christmas cake 🎂 Get the party started 🎈 It’s Christmas Eve for heavens sake.
26
बता दें कि सारा और इब्राहिम मंगलवार रात को करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी के लिए गए थे। पार्टी के लिए सारा ने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस को चुना, तो वहीं इब्राहिम डेनिम जैकेट और ब्लैक जीन्स में नजर आए।
36
इस दौरान दोनों ने साथ में फोटोशूट भी कराया। तस्वीरों में सारा और इब्राहिम की शानदार बॉन्डिंग देखने के लिए मिली।
46
कुछ तस्वीरों में इब्राहिम शर्टलेस भी हुए। भाई को शर्टलेस देख सारा ने फनी एक्सप्रेशन दिए। इस फोटो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'पापा सैफ से स्मार्ट दिखते हैं इब्राहिम।'
56
जब फोटोशूट के लिए शर्टलेस हुए इब्राहिम तो शानदार था बहन सारा का रिएक्शन।
66
दोनों साथ शेयर करते हें स्पेशल बॉन्डिंग।

Recommended Stories