Kareena Kapoor और सैफ अली खान Serious Look में आए नजर, 1 करोड़ की कार को ड्राइव करते दिखें छोटे नवाब

Published : Jan 06, 2022, 08:39 PM ISTUpdated : Jan 06, 2022, 08:48 PM IST

मुंबई. करीना कपूर (Kareena kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali khan) बॉलीवुड की उन कपल्स में से एक हैं जो एक दूसरे के साथ आए दिन मस्ती करते दिखाई देते हैं। इतना ही नहीं दोनों अपने फैशन को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। चाहे उनका एयरपोर्ट लुक हो या हॉलिडे आउटफिट, ये कपल अक्सर अपने फैन्स नए-नए स्टाइल गोल देते रहते हैं। गुरुवार को सैफ और करीना दोनों को उनके घर के पास देखा गया। आइए नीचे देखते हैं कपल की नई तस्वीरें...

PREV
18
Kareena Kapoor और सैफ अली खान Serious Look में आए नजर, 1 करोड़ की कार को ड्राइव करते दिखें छोटे नवाब

सैफ अली खान और करीना कपूर को घर से बाहर स्पॉट किया गया। दोनों कार में बैठे नजर आए। इस दौरान एक्टर कार ड्राइव करते दिखाई दिए।
 

28

वहीं करीना कपूर स्टाइलिश लुक में नजर आईं। लाइट ब्लू शर्ट में वो पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं। बालों को उन्होंने बांध रखा था और सिंपल मेकअप से पूरे लुक को कंप्लीट करती दिखाई दीं।

38

जबकि सैफ अली खान ऑफ व्हाइट टी-शर्ट में दिखाई दिए। गाड़ी चलाने के दौरान एक्टर जहां सीरियस अंदाज में दिखा वहीं, करीना किसी से फोन पर बात करती दिखाई दीं।

48

 Range Rover कार में सैफ के बगल में करीना कपूर बैठी दिखाई दी। हालांकि इस दौरान उनके बच्चे कार में नजर नहीं आए। तैमूर और जेह को घर पर छोड़कर कपल निकलते दिखाई दिए।

58

करीना कपूर को बुधवार यानी 5 दिसंबर को मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट किया गया था। वह उनके घर डिनर पर पहुंची थीं। इस दौरान करीना ब्लैक कलर की लूज टीज-शर्ट पहने हुए दिखीं।इसके अलावा वह मैचिंग कलर के शॉर्ट्स में नजर आईं।
 

68

करीना ने जो टी-शर्ट पहनी थी उसकी कीमत जब लोगों के सामने आई तो वो हैरान रह गए। सिंपल दिखने वाली इस टी-शर्ट की कीमत 550 डॉलर यानी 40,928 रुपये है।

78

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर (Kareena Kapoor) बहुत जल्द फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी।

88

 सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाल हैं। इस फिल्म में वो लंकेश यानी रावण के अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। 

और पढें:

SHIVANGI JOSHI ने ब्लू लहंगा में खूबसूरत अदाएं दिखा चुराया दिल, फैंस को याद आई नायरा

पाकिस्तान में 'टिप टिप बरसा' पर शख्स ने दिखाया जबरदस्त डांस मूव्स, तो ट्रोल हो गए सांसद साहब,जानें पूरा माजरा

Jitendra Kapoor एकता कपूर के बेटे संग की मस्ती, 79 की उम्र में हीरो की स्मार्टनेस देख दंग रह गए लोग

Read more Photos on

Recommended Stories