कभी रातोंरात स्टार बन गई थी गांव की ये लड़की, 4 साल में दिखने लगी ऐसे कि पहचानना भी हुआ मुश्किल

Published : Feb 20, 2020, 05:46 PM ISTUpdated : Feb 22, 2020, 01:01 PM IST

मुंबई। 4 साल पहले 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'सैराट' की एक्ट्रेस रिंकू राजगुरू हाल ही में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आईं। हालांकि रिंकू का लुक अब इतना बदल चुका है कि पहली नजर में तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। दरअसल, रिंकू यहां विकी कौशल की फिल्म 'भूत' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं थीं। इस दौरान रिंकू ने जाह्नवी और विकी कौशल के साथ फोटो खिंचाई। ब्लैक ड्रेस में रिंकू राजगुरू काफी दुबली-पतली नजर आईं और उनका वजन भी पहले से काफी कम हो गया है। बता दें कि सैराट की रीमेक 'धड़क' में ही श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने ईशान खट्टर के साथ काम किया है। 

PREV
110
कभी रातोंरात स्टार बन गई थी गांव की ये लड़की, 4 साल में दिखने लगी ऐसे कि पहचानना भी हुआ मुश्किल
2016 में रिलीज हुई 'सैराट' में रिंकू सिंपल लुक में दिखी थीं लेकिन अब उनका मेकओवर हो चुका है। रिंकू अब पूरी तरह बदली नजर आ रही हैं। रिंकू न सिर्फ पहले से ज्यादा स्टाइलिश और फैशनेबल हो गई हैं बल्कि उन्होंने वजन भी कम कर लिया है। बता दें कि 'सैराट' में एक्टिंग के लिए रिंकू राजगुरु को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिल चुका है।
210
रिंकू राजगुरु महाराष्ट्र के सोलापुर के गांव अकलुज की रहने वाली हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से सुर्खियों में बनी एक्ट्रेस केवल 21 साल की हैं। 'सैराट' उनकी डेब्यू फिल्म है। उन्होंने इसके कन्नड रिमेक 'मनसु मल्लिगे' में भी काम किया था। फिल्मों में आने से पहले वे अपने गांव में एक गुमनाम सी लाइफ जी रही थीं।
310
रिंकू के गांव के लोग और पड़ोसी भी पहचानते नहीं थे लेकिन अब वे अपने साथ बॉडीगार्ड लेकर चलती हैं। 2017 में रिंकू ने दसवीं की परीक्षा पास की, जब वे एग्जाम देने जाती थीं तब गार्ड्स भी उनके साथ जाते थे।
410
'सैराट' फिल्म में लीड रोल के लिए फिल्म के डायरेक्टर नागराज मुंजले ने रिंकू को सिलेक्ट किया था। 'सैराट' में रिंकू आर्ची का रोल किया था।
510
दरअसल, कुछ साल पहले नागराज किसी काम के सिलसिले में अकलुज गांव गए थे। जब रिंकू को गांव में नागराज के आने की बात पता लगी तो वे अपने दोस्तों के साथ उन्हें देखने पहुंची।
610
इस बीच नागराज की नजर रिंकू पर पड़ी और उन्होंने उसे फिल्म का ऑफर दे दिया। दरअसल, नागराज को अपनी फिल्म के लिए गांव के परिवेश वाली लड़की चाहिए थी और उस हिसाब से रिंकू एकदम परफेक्ट थीं। यहां रिंकू ने 10 मिनट का ऑडिशन दिया था और उनका सिलेक्शन हो गया।
710
'सैराट' फिल्म हिट होने के बाद रिंकू को स्कूल छोड़ना पड़ा था। दरअसल, फिल्म के बाद रिंकू जब स्कूल गईं तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस वजह से रिंकू ने स्कूल छोड़ दिया और फिर 17 नंबर का फॉर्म (प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए) भरकर दसवीं की परीक्षा देने का फैसला किया था।
810
मराठी फिल्म 'सैराट' से रातोंरात हिट हुई एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु को स्कूल से निकाले जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। कहा गया कि उनकी अटेंडेंस कम होने के कारण स्कूल मैनेजमेंट ने उन्हें स्कूल से बाहर निकाल दिया था। हालांकि, बाद में रिंकू के पिता और स्कूल मैनेजमेंट ने इसे अफवाह बताया था।
910
छोटे भाई और मम्मी-पापा के साथ रिंकू राजगुरू।
1010
जाह्नवी कपूर और विकी कौशल के साथ सैराट की एक्ट्रेस रिंकू राजगुरू।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories