अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु

Published : Oct 15, 2022, 08:00 AM ISTUpdated : Oct 15, 2022, 08:06 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'सलाम बॉम्बे', 'मिससिप्पी मसाला', 'कामासूत्र' और 'द नेमसेक' जैसी फिल्में बनाने वालीं  डायरेक्टर मीरा नायर शनिवार यानी 15 अक्टूबर को अपना 65वां जन्मदिन मना रही हैं। 1979 में आई 'जामा स्ट्रीट मस्जिद जर्नल' डॉक्यूमेंट्री से लेकर 2020 में रिलीज हुई टीवी सीरीज 'द सूटेबल बॉय' तक मीरा ने कई नेशनल और इंटरनेशनल फिल्में बनाईं और कई बड़े अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। इसी बीच कुछ फिल्में ऐसी रहीं जो विवादित रहीं वहीं कुछ फिल्में ऐसी रहीं जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया। वहीं एक फिल्म ऐसी भी रही जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही लेकिन दुर्भाग्य से बन नहीं पाई। तो चलिए आज मीरा के जन्मदिन पर जानते हैं उनके फिल्मी करियर से जुड़े कुछ किस्से...

PREV
17
अमिताभ बच्चन और जॉनी डेप को लेकर फिल्म बनाने वाली थी यह डायरेक्टर, रेखा को इन्होंने ही बनाया था सेक्स गुरु

बचपन से था लिट्रेचर में इंट्रेस्ट
मीरा का जन्म ओडिशा के राउरकेला में हुआ था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की जहां से शिमला जाकर उन्होंने स्कूली शिक्षा को जारी रखा। स्कूल के दिनों से ही मीरा का इंट्रेस्ट लिट्रेचर में था। बाद में उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जाकर अपनी पढ़ाई पूरी की और वहां पहुंचकर उन्होंने एक्टिंग को अपना पैशन बना लिया।

27

शुरुआत में बनाईं कई डॉक्युमेंट्री
शुरुआत में मीरा की रुचि एक्टिंग में थी। उन्होंने बंगाली कलाकार बादल सरकार के लिखे हुए कई प्ले में परफॉर्म किया। इसके बाद उनका इंटरेस्ट फिल्मेकिंग में जागा और उन्होंने छोटी-छोटी डॉक्युमेंट्रीज बनाना शुरू कर दीं। सबसे पहले उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म बनाई जिसका नाम था 'जामा मस्जिद स्ट्रीट जनरल'। 18 मिनट की इस फिल्म में मीरा ने पुरानी दिल्ली की कहानी बयां की। 1982 में उनकी दूसरी डॉक्यूमेंट्री 'So Far From India' रिलीज हुई इस फिल्म को अमेरिकन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवार्ड दिया गया था।

37

'सलाम बॉम्बे' ने दिलाई पहचान
कई डॉक्युमेंट्री फिल्में बनाने के बाद 1983 में मीरा ने अपनी पहली फीचर फिल्म 'सलाम बॉम्बे' की कहानी लिखना शुरू की। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई लेकिन इसने 23 इंटरनेशनल अवॉर्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया। फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में भी अवॉर्ड मिले और इसे ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान ने भी छोटा सा रोल प्ले किया था।

47

'कामसूत्र' बनाकर मचा दी सनसनी
1996 में मीरा ने 'कामसूत्र: अ टेल ऑफ लव' बनाई जो हिस्टॉरिकल इरोटिक रोमांस फिल्म थी। फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने सेक्स गुरु का किरदार निभाया। रेखा की यह पहली इंग्लिश फिल्म थी। हालांकि, न्यूडिटी और बोल्ड सीन्स के चलते इस फिल्म को इंडिया में बैन कर दिया गया था।

57

'हैरी पॉटर' सीरीज की फिल्म का ऑफर ठुकराया
इसके बाद मीरा ने 'मिस्सीस्सिप्पी मसाला', 'मानसून वेडिंग', 'कामसूत्र' और 'द नेमसेक' जैसी कई फिल्में डायरेक्ट की। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 2007 में जब मीरा 'द नेमसेक' डायरेक्ट कर रही थीं तब उन्हें 'हैरी पॉटर' सीरीज की पांचवी फिल्म 'हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ द फिनिक्स' को डायरेक्ट करने का ऑफर मिला था पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

67

कभी शुरू नहीं हो पाई 'शांताराम' की कहानी
2008 में यह चर्चा हुई कि मीरा हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ केरेबियंस' फेम जॉनी डेप (Johny Depp) और हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को साथ में कास्ट करते हुए एक फिल्म बनाने जा रही हैं। फिल्म का नाम रखा गया था 'शांताराम'(Shantaram) जो कि सच्ची घटनाओं को लेकर लिखे गए एक उपन्यास पर आधारित थी। शांताराम की कहानी एक बैंक लुटेरे की थी जो ऑस्ट्रेलिया से मुंबई आकर फंस जाता है। जॉनी डेप खुद इस फिल्म के प्रोड्यूसर बनने के लिए तैयार थे। फिल्म की शूटिंग फरवरी 2008 में शुरू होनी थी, पर लेखकों के स्ट्राइक के चलते फिल्म को सितंबर तक टाल दी गई। फिर यह फिल्म लगातार किसी न किसी वजह से टलती रही और आखिरकार यह फिल्म कभी बन नहीं पाई।

77

कास्ट और क्रू के साथ करती हैं योग
मीरा को नेशनल और इंटरनेशनल कई बड़े अवॉर्ड मिले और इसी के साथ 2012 में उन्हें देश के तीसरे सबसे सम्मानित अवार्ड पद्म भूषण से नवाजा गया। मीरा की एक अनोखी आदत भी है। चूंकि वे खुद बीते कई सालों से योग करती आ रही हैं इसलिए जब भी वे किसी फिल्म के लिए अपनी कास्ट और क्रू फाइनल करती हैं, तो सेट पर हर दिन की शुरुआत सभी के साथ योग करके ही होती है।  2020 में रिलीज हुई टीवी सीरीज 'द सूटेबल बॉय' मीरा की आखिरी सीरीज थी। इसमें ईशान खट्टर और तब्बू अहम रोल में नजर आए थे। बीते दो साल से मीरा ब्रेक पर हैं।

और पढ़ें...

BB16 (Day 14): बिग बॉस के घर में खो गए अब्दु, सुम्बुल के पिता ने बयां की शालीन और टीना की सच्चाई

BB16 ELIMINATION: बिग बॉस के घर से बेघर होने वाली पहली कंटेस्टेंट होंगी श्रीजिता डे! ट्रेंड कर रहा है नाम

LFW 2022 (Day 3): 40 पार की इन एक्ट्रेसेस के साथ रैंप पर नजर आईं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड, 8 PHOTOS

'XXX' वेब सीरीज मामला: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई एकता कपूर को फटकार, कहा- 'आप युवाओं का दिमाग दूषित कर रही हैं'

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories