'हैरी पॉटर' सीरीज की फिल्म का ऑफर ठुकराया
इसके बाद मीरा ने 'मिस्सीस्सिप्पी मसाला', 'मानसून वेडिंग', 'कामसूत्र' और 'द नेमसेक' जैसी कई फिल्में डायरेक्ट की। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 2007 में जब मीरा 'द नेमसेक' डायरेक्ट कर रही थीं तब उन्हें 'हैरी पॉटर' सीरीज की पांचवी फिल्म 'हैरी पॉटर एंड द ऑर्डर ऑफ द फिनिक्स' को डायरेक्ट करने का ऑफर मिला था पर उन्होंने इसे ठुकरा दिया।