2007 में शाहरुख़ खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' लगभग 78.17 करोड़ रुपए की कमाई के साथ हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी। इस साल शाहरुख़ खान की एक अन्य फिल्म 'चक दे इंडिया' भी आई थी, जिसका कलेक्शन करीब 66.54 करोड़ रुपए रहा था।आमिर खान की एक फिल्म 'तारे जमीन पर' आई थी, जिसकी कमाई लगभग 61.83 करोड़ रुपए रही थी। सलमान खान की चार फ़िल्में 'सलाम-ए-इश्क', 'पार्टनर', 'मेरीगोल्ड' और 'सांवरिया' आईं और इसका कलेक्शन क्रमशः लगभग 22.68 करोड़, 60.05 करोड़, उपलब्ध नहीं और 20.92 करोड़ रुपए रहा था।