सलमान की एक्ट्रेस के पास कभी इलाज तक के नहीं थे पैसे, काम के लिए भीख तक मांगी, अब जाकर मिला ऑफर

मुंबई. सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री के साथ फिल्म 'वीरगति' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पूजा डडवाल पैसे-पैसे को मोहताज हो गई थी। उन्होंने बॉलिवुड वालों से काम के लिए भीख तक मांगी। अनीस बज्मी और बमन ईरानी ने भी लोगों से अपील की है कि लोग पूजा की मदद के लिए सामने आएं। अब जाकर पूजा को फिल्म का ऑफर मिला है। पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैंने एक फिल्म साइन कर ली है, लेकिन मैं इस समय फिल्म से जुड़ी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दे सकती हूं क्योंकि मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जल्द ही मैं फिल्म की शूटिंग शुरू कर दूंगी। सब ठीक-ठाक रहा तो फिल्म की शूटिंग इसी महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।'

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2020 12:25 PM IST / Updated: Jan 17 2020, 10:30 PM IST
16
सलमान की एक्ट्रेस के पास कभी इलाज तक के नहीं थे पैसे, काम के लिए भीख तक मांगी, अब जाकर मिला ऑफर
पूजा ने बताया - 'अभी मेरे पास जो फिल्म है वो एक शॉर्ट फिल्म है। उसमें मेरा रोल सिर्फ एक हफ्ते का है। अब मैं पूरी तरह फिट हूं, किसी भी तरह का किरदार, जो मेरी उम्र और पर्सनैलिटी में फिट बैठेगा, मैं अच्छी तरह कर लूंगी। मैं सलमान खान से भी मिलने की कोशिश कर रही हूं। इस शॉर्ट फिल्म के अलावा दिल्ली के एक प्रोड्यूसर विजय शेखर के साथ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की बात चल रही है। मुझे जो भी काम मिल रहा है, मैं कर रही हूं।'
26
पहले पूजा गोवा में रह रही थीं, लेकिन वहां उनके पास न कोई काम था और न ही पैसे। इसलिए वे मुंबई आ गई थी। पूजा अंधेरी वेस्ट वर्सोवा में एक कमरे में पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही हैं। कमरे का डिपॉजिट नहीं देने के कारण वे घर की साफ-सफाई और खाना बनाने का काम करतीं हैं।
36
मार्च, 2018 में मुंबई के शिवड़ी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में पूजा टीबी का इलाज कराने भर्ती हुईं थीं। रिकवर होने के बाद 7 अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया था। सलमान ने पूजा की मदद की थी। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, जब पूजा के पास कोई ठिकाना नहीं था, तब सलमान की टीम ने उन्हें सभी जरूरी सामान के साथ गोवा के एक रेंटल हाउस में शिफ्ट कर दिया था।
46
बीमारी से पहले पूजा गोवा में कसीनो में काम करती थीं। पूजा ने उस वक्त बताया था- 'सालभर पहले पता चला कि मुझे टीबी है। बीमारी की हालत में मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं बचे थे। मैं चाय-पानी तक के लिए दूसरों पर डिपेंड हो गई थी'। पति और परिवारवाले मुझे अकेला मरने के लिए छोड़ गए थे।
56
बोमन ईरानी ने भी पूजा की हालत पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा, ' हमें पूजा की मदद करनी होगी। फिल्म इंडस्ट्री को ग्लैमर की दुनिया कहा जाता है, लेकिन यहां कई बार ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं कि लोगों के पास अपना इलाज कराने तक के पैसे नहीं हैं, कई बार कई बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ भी ऐसा हुआ है, ऐसी ही एक दुखद कहानी पूजा की है।'
66
बता दें कि पूजा ने फिल्म 'वीरगति', 'हिन्दुस्तान', 'सिन्दूर की सौगंध' और 'घराना' जैसी फिल्मों में काम किया है। पूजा ने बीमारी से ठीक होने के बाद अपने एक दोस्त की मदद से टिफिन का काम शुरू किया था। अब पूजा को फिल्मों में काम मिलने की शुरुआत हो चुकी है ।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos