आमिर खान से प्रियंका चोपड़ा तक सबसे कम पढ़े-लिखे 11 बॉलीवुड स्टार, कोई सिर्फ 6ठी पास तो कोई स्कूल ही नहीं गई

Published : Jul 10, 2022, 04:44 PM ISTUpdated : Jul 10, 2022, 04:53 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने सिर्फ दसवीं तक पढ़ाई की है, जिसमें उन्हें 53.8% अंक प्राप्त हुए थे। उनके मुताबिक़, वे अपने परिवार के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे शख्स हैं। वैसे अगर पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर नज़र डालें तो ऐसे कई एक्टर-एक्ट्रेसेस मिल जाएंगे, जो या तो स्कूलिंग ही कंप्लीट नहीं कर पाए और स्कूल से पास आउट हो भी गए तो उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में छोड़ दी। हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं। देखें स्लाइड्स...

PREV
112
आमिर खान से प्रियंका चोपड़ा तक सबसे कम पढ़े-लिखे  11 बॉलीवुड स्टार, कोई सिर्फ 6ठी पास तो कोई स्कूल ही नहीं गई

रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर की तरह ही उनकी पत्नी और एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी 10वीं पास हैं। बताया जाता है कि वे 12वीं कक्षा पास नहीं कर सकीं। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि आलिया ने स्कूलिंग तो कंप्लीट कर ली थी, लेकिन वे कभी कॉलेज नहीं गईं।

212

रणबीर कपूर की चचेरी बहन करिश्मा कपूर भी पढ़ाई के मामले में फ़िसड्डी रही हैं। वे महज 6ठी कक्षा तक पढ़ी हैं। इसके आगे उन्होंने पढ़ाई नहीं की। जब उनकी पहली फिल्म 'प्रेम कैदी' आई, तब वे महज 16 साल की थीं। करिश्मा 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल रही हैं।

312

अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में व्यस्त आमिर खान ने कभी कॉलेज का मुंह नहीं देखा। बताया जाता है कि उन्होंने बमुश्किल 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। आमिर को स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी थी। आमिर ने 80 के दशक में प्रोफेशनल टेनिस प्लेयर के तौर पर स्टेट लेवल टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और वे इसके विजेता भी बने थे। हालांकि, बाद में एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने स्पोर्ट्स छोड़ दिया।

412

अजय देवगन ग्रैजुएट हैं। लेकिन उनकी पत्नी और एक्ट्रेस काजोल पढ़ाई के मामले में बहुत पीछे रही हैं। उन्होंने पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है। लेकिन वे कभी कॉलेज नहीं गईं। उस वक्त काजोल महज 16 साल की थीं, जब उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'बेखुदी' की शूटिंग शुरू कर दी थी।

512

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट पढ़ाई के मामले में कमाल नहीं दिखा सकीं। रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना चंडीगढ़ के डीएवी स्कूल से मेडिकल स्टूडेंट के तौर पर पढ़ाई कर रही थीं। लेकिन 12वीं क्लास में वे केमिस्ट्री में फेल हो गईं और उन्होंने हमेशा के लिए पढ़ाई छोड़ दी। बाद वे मॉडलिंग और फिर एक्टिंग की दुनिया में आ गईं।

612

सलमान खान 12वीं पास हैं। उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए मुंबई सेंट जेवियर कॉलेज में एडमिशन लिया था। लेकिन वे ग्रैजुएशन कंप्लीट नहीं कर पाए। उन्होंने कॉलेज के दूसरे साल में ही पढ़ाई छोड़ दी थी।

712

अर्जुन कपूर कभी अपनी स्कूलिंग ही कम्प्लीट नहीं कर पाए। उन्होंने मुंबई के आर्य विद्या मंदिर स्कूल से पढ़ाई की है। लेकिन वे यहां 11वीं कक्षा में फेल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और फ़िल्मी दुनिया में पहले बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया और फिर एक्टर बन गए।

812

ऐश्वर्या राय स्कूल टाइम में एवरेज स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने अपनी स्कूलिंग तो कंप्लीट कर ली। लेकिन कभी ग्रैजुएशन पूरी नहीं कर पाईं। ऐश्वर्या ने जय हिंद कॉलेज में दाखिला लिया था। लेकिन सालभर बाद ही जब उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने लगे तो उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया।

912

दीपिका पादुकोण ने बेंगलुरु के माउंट कार्मेल स्कूल से पढ़ाई की है, लेकिन उनकी स्टडी पूरी नहीं हो सकी। बाद में एक्ट्रेस ने इग्नू में शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। लेकिन वे इसे भी पूरा नहीं कर सकीं। 

1012

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी स्कूलिंग इंडिया और यूएस दोनों जगह से की है। वे क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज में एडमिशन भी ले लिया था। लेकिन इसी बीच उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने लगे और उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। 

1112

अक्षय कुमार ने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है। लेकिन पढ़ाई के मामले में वे भी पीछे रहे हैं। मुंबई के डॉन बोस्को स्कूल से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने गुरु नानक खालसा कॉलेज में दाखिला लिया था। लेकिन साल भर बाद ही मार्शल आर्ट सीखने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। आज अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बैंकएबल स्टार्स में से एक हैं। 

1212

कटरीना कैफ के बारे में कहा जाता है कि वे कभी स्कूल ही नहीं गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फैमिली के एक जगह से दूसरे जगह आने-जाने की वजह से कटरीना कभी स्कूल नहीं जा पाईं। उनकी मां उन्हें घर में ही पढ़ाती थीं। बाद में कटरीना ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गईं।

और पढ़ें...

सबसे लंबे समय तक जीने वाली एक्ट्रेस की कहानी, बॉलीवुड की कुल उम्र भी इसके आगे छोटी है

नेहा कक्कड़ और उनके पति का मस्ती भरे डांस का वीडियो वायरल, देखते ही लोग बोले- सबके सब नशे में हैं

Payal Rohatgi Wedding : 12 साल डेटिंग के बाद पायल रोहतगी ने की संग्राम सिंह शादी, देखें 9 PHOTOS

प्रेम चोपड़ा ने 250 तो रंजीत ने 150 से ज्यादा बार किया हीरोइन का RAPE, ये हैं पर्दे के 5 सबसे बड़े रेपिस्ट

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories