महानायक संभवतः बॉलीवुड के A-लिस्टर्स में सबसे उम्रदराज एक्टर हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा ब्रांड्स को एंडोर्स करने के लिए अप्रोच किया जाता है। उनके पास 'कल्याण ज्वैलर्स', 'इमामी', 'डाबर' और 'फर्स्टक्राई' जैसे कई ब्रांड्स हैं और बताया जाता है कि वे प्रति ब्रांड 3-8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।