कोई 10 तो कोई लेता है 12 करोड़, जानिए Ads से कितनी कमाई करते हैं सलमान, अक्षय समेत ये 11 स्टार्स

एंटरटेनमेंट डेस्क.  पिछले दिनों 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) के जज अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने खुलासा किया था कि जब वे अपने ब्रांड भारत पे के लिए सलमान खान (Salman khan) को एम्बेसडर बना रहे थे, तब वे उनकी फीस सुनकर हैरान रह गए थे। उन्हें बताया गया था कि सलमान ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 7.5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। हालांकि, बाद में उनकी गुजारिश पर सलमान 4.5 करोड़ रुपए में विज्ञापन करने को तैयार हो गए थे। खैर, अगर सलमान के अलावा बाकी स्टार्स के ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस की फीस की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तीनों खान (सलमान, शाहरुख़ और आमिर) पर भारी पड़ते हैं। लेकिन एक ऐसा भी बॉलीवुड स्टार है, जो अक्षय पर भी भारी पड़ता है। आइए जानते हैं कौन है अक्षय पर भारी पड़ने वाला वो स्टार और कितनी होती है स्टार्स की ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस....

Gagan Gurjar | Published : Jul 20, 2022 2:27 PM IST / Updated: Jul 21 2022, 09:27 AM IST
112
कोई 10 तो कोई लेता है 12 करोड़, जानिए Ads से कितनी कमाई करते हैं सलमान, अक्षय समेत ये 11 स्टार्स

ऋतिक रोशन वो एक्शन स्टार हैं, जो ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस के मामले में बॉलीवुड के सभी एक्टर्स पर भारी पड़ते है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे एक ब्रांड्स को प्रमोट करने के लिए 10-12 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके पास 'माउंटेन ड्यू', 'राडो', 'ज़ेब्रोनिक्स' और 'जोमेटो' जैसे ब्रांड्स हैं।

212

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं, जो 8-10 करोड़ रुपए लेकर ब्रांड को प्रमोट करते हैं। वे 'पॉलिसी बाज़ार', 'सुथाल', 'टाटा मोटर्स' और 'हार्पिक' जैसे ब्रांड्स के एम्बेसडर हैं। 

312

दीपिका पादुकोण के पास 'एक्सिस बैंक', 'लोरियल पेरिस' और 'विस्तारा' जैसे ब्रांड्स हैं और प्रति ब्रांड उनकी फीस लगभग 7-10 करोड़ रुपए बताई जाती है। 

412

शाहरुख़ खान विज्ञापनों से कमाई करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। वे 'LG', 'बायजूज' और 'फ्रूटी' जैसे ब्रांड्स के एम्बेसडर हैं। ब्रांड्स एंडोर्समेंट के लिए उनकी फीस लगभग 5.50-10 करोड़ रुपए बताई जाती है। 

512

सलमान खान ब्रांड्स से तगड़ी कमाई करते हैं। 'भारत पे', 'गोल्डी मसाले' और डिक्सी स्कॉट जैसे ब्रांड्स को प्रमोट करने वाले सलमान खान की फीस 4 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक जाती है। 

612

प्रियंका चोपड़ा ब्रांड्स को प्रमोट करने के लिए सलमान खान के बराबर ही यानी 4-10 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। उनके पास 'बम्बल', 'एप्पी फ़िज़' और पैंटीन जैसे ब्रांड्स हैं। 

712

कटरीना कैफ 'लेंसकार्ट', 'ट्रोपिकाना' और 'स्लाइस' जैसे ब्रांड्स की एम्बेसडर हैं। उनकी प्रति ब्रांड फीस 5 करोड़ रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक जाती है।

812

महानायक संभवतः बॉलीवुड के A-लिस्टर्स में सबसे उम्रदराज एक्टर हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा ब्रांड्स को एंडोर्स करने के लिए अप्रोच किया जाता है। उनके पास 'कल्याण ज्वैलर्स', 'इमामी', 'डाबर' और 'फर्स्टक्राई' जैसे कई ब्रांड्स हैं और बताया जाता है कि वे प्रति ब्रांड 3-8 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

912

'वेदान्तु', फोनपे' और 'वीवो' जैसे ब्रांड्स के एम्बेसडर आमिर खान की फीस प्रति ब्रांड लगभग 5-7 करोड़ रुपए होती है। 

1012

करीना कपूर 'लैक्मे', 'लक्स' और 'प्यूमा' जैसे ब्रांड्स की एम्बेसडर हैं। बताया है कि वे प्रति ब्रांड लगभग 3 करोड़ से 4 करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।

1112

'चिंग' और 'मेक माय ट्रिप' जैसे ब्रांड्स के एम्बेसडर रणवीर सिंह की प्रति ब्रांड फीस 3.5 करोड़ रुपए 4 करोड़ रुपए तक होती है।

1212

आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उनके पास 'फ्लिपकार्ट', 'मान्यवर', 'मेक माय ट्रिप' जैसे ब्रांड्स हैं और बताया जाता है कि उनकी फीस 1-3 करोड़ रुपए होती है।

डिस्क्लेमर : आर्टिकल मीडिया और सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर बनाया गया है। एशियानेट न्यूज हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। 

और पढ़ें...

बेड टूटा तो 'अंगूरी भाभी' को मिला असहनीय दर्द, अब बैठकर करनी पड़ रही 'भाभी जी घर पर हैं' की शूटिंग

सैफ अली खान से शादी के बाद 4 साल तक मां क्यों नहीं बनी थीं अमृता सिंह, एक्ट्रेस ने खुद बताई असली वजह

टक्कर के बाद 2 बार पलटी 'फिलहाल' जैसे गाने लिखने वाले जानी की कार, बोले- आज मौत और रब को साथ देख लिया

FIRST LOOK आते ही विवादों में घिरी 'EMERGENCY', कांग्रेस ने कंगना रनोट को बताया BJP की एजेंट

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos