सलमान और अरबाज आज भी एक-दूसरे को बकते हैं गालियां, कुछ ऐसी है KHAN फैमिली

मुंबई। अरबाज खान (Arbaaz Khan) जल्द ही सेलिब्रिटी चैट शो 'पिंच' (Pinch) के सीजन 2 को लाने जा रहे हैं। इसमें अरबाज एक बार फिर बतौर गेस्ट नजर आएंगे। अरबाज के इस शो का एक प्रोमो हाल ही में सामने आया है, जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि अरबाज के बड़े भाई सलमान खान खुद इस शो का हिस्सा बने। हालांकि, सलमान ने अरबाज के सामने एक ऐसी बात बताई, जिसे बेहद कम लोग ही जानते होंगे। बता दें कि इस शो में सेलेब्स अपनी जिंदगी से जुड़े कई अहम खुलासे करते नजर आएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2021 2:26 PM IST
18
सलमान और अरबाज आज भी एक-दूसरे को बकते हैं गालियां, कुछ ऐसी है KHAN फैमिली

प्रोमो में सलमान खान भाई अरबाज के साथ अपने रिलेशन्स को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच, अरबाज कहते हैं कि हम दोनों के बीच केवल दो साल का फर्क है। इस पर सलमान उन्हें टोकते हुए कहते हैं दो नहीं, डेढ़ साल का। इसके बाद सलमान बताते हैं कि हम दोनों के बीच खुलकर गालियां चलती हैं। ज्यादातर गालियां अरबाज ही देता है। 

28

वैसे, सलमान ने भले ही शो पर कहा कि अरबाज ज्यादा गालियां देते हैं, पर हकीकत तो ये है कि बचपन में सलमान ज्यादा शरारती रहे हैं। कुछ साल पहले जब सलमान कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे तो उन्होंने अपनी कहानी बताई थी। सलमान ने बताया था कि कैसे उनकी वजह से उनके पिता को सजा भुगतनी पड़ी थी। 

38

सलमान ने बताया था कि वो बचपन में बहुत शैतान थे। इसलिए उनको अक्सर मार पड़ती रहती थी। जब वे चौथी क्लास में थे। उन्हें टीचर ने क्लास के बाहर खड़ा कर दिया था। पापा सलीम तब किसी काम की वजह से स्कूल के पास से गुजरे तो उन्होंने सलमान को बाहर खड़ा हुआ देखा। उन्हें लगा कि सलमान ने फिर कोई शैतानी की होगी। 

48

सलीम ने जाकर सलमान से पूछा कि वो क्यों खड़े हैं? सलमान ने जवाब दिया कि उन्हें इस बारे में नहीं पता। तब सलीम खान स्कूल के प्रिंसिपल के पास गए और पूछा कि सलमान को क्यों सजा दी गई है? प्रिंसिपल ने जवाब दिया उनकी स्कूल फीस समय पर जमा नहीं हुई है, इसलिए उन्हें सजा दी गई है।

58

इस पर सलीम ने प्रिंसिपल से कहा कि फीस न भर पाना उनकी गलती है न कि बेटे की। सलमान को क्लास में बैठने देना चाहिए और सलमान की जगह पर उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उसके बाद सलीम सजा में तब तक खड़े रहे जब तक स्कूल की छुट्टी नहीं हो गई।

68

बता दें कि सलमान के पापा सलीम खान ने 2 शादियां की हैं। उनके परिवार में 3 बेटे, दो बेटियां और 7 नाती-पोते हैं। उनके दो दामाद अतुल अग्निहोत्री और आयुष शर्मा हैं। हालांकि, उनके सबसे बड़े बेटे सलमान खान आज भी कुंवारे हैं और फैन्स को उनकी शादी का अब भी इंतजार है।

78

पहली शादी उन्होंने सुशीला चरक से की और दूसरी बॉलीवुड की कैबरे डांसर हेलन से। पूरा परिवार एक-साथ मिलकर रहता है और सारे त्योहार मिलकर मनाता है। सलीम की दो बेटियां अलवीरा और अर्पिता हैं। दोनों ही बेटियां सलीम के बेहद करीब हैं। वैसे, बता दें कि अर्पिता, सलीम की गोद ली बेटी है। उन्होंने पत्नी हेलन के साथ अर्पिता को गोद लिया था।

88

सलीम 3 पोतों के दादा हैं। इनमें अरबाज खान के बेटे अरहान और सोहेल खान के बेटे निर्वाण और योहान खान हैं। वहीं, वे 4 नाती-नातिन के नाना भी हैं। बेटी अलविरा के दो बच्चे हैं बेटी अलिजेह और बेटा अयान अग्निहोत्री। वहीं, अर्पिता के दो बच्चे हैं बेटा आहिल और बेटी आयत।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos