इससे पहले, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। जूम टीवी के शो ‘बाय इनवाइट ओनली सीजन 2’ के होस्ट रेनिल अब्राहम ने जब हर्षवर्धन से पूछा कि ऐसा कौन सा रिलेशनशिप रूमर है, जो आपको सच लगता है? इस पर हर्षवर्धन ने कहा था- विक्की और कैटरीना साथ हैं, ये सच है।