क्या इस एक्टर से जल्द शादी करने वाली हैं कैटरीना कैफ, सलमान खान के करीबी की एक पोस्ट ने दिया संकेत

मुंबई। कैटरीना कैफ के अफेयर की खबरें अक्सर मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना इन दिनों फिल्म 'उरी' के एक्टर विक्की कौशल को डेट कर रही हैं। कई बार विक्की को कैटरीना के घर के बाहर भी देखा जा चुका है। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अब तक अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है। दोनों बस एक-दूसरे को अच्छा फ्रेंड बताते हैं। लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है, जिससे लगता है कि कैटरीना जल्द ही विक्की कौशल से शादी कर सकती हैं। आखिर क्या है मामला...

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2021 9:52 AM IST
111
क्या इस एक्टर से जल्द शादी करने वाली हैं कैटरीना कैफ, सलमान खान के करीबी की एक पोस्ट ने दिया संकेत

16 जुलाई को कैटरीना कैफ ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान सलमान खान के स्टाइलिस्ट और फेमस कॉस्ट्यूम डिजाइनर ऐश्ले रिबेलो ने सोशल मीडिया पर कैटरीना की एक फोटो शेयर की। इस फोटो को देखने के बाद फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि कैटरीना और विक्की जल्द शादी कर सकते हैं। 

211

दरअसल, ऐश्ले रिबेलो ने कैटरीना के बर्थडे पर अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक्ट्रेस की एक खूबसूरत फोटो शेयर की। इस फोटो में कैटरीना व्हाइट गाउन में किसी दुल्हन की तरह खूबसूरत लग रही हैं। ये फोटो फिल्म 'भारत' की शूटिंग के दौरान की है। 
 

311

इस फोटो को शेयर करते हुए ऐश्ले रिबेलो ने लिखा, हैप्पी बर्थडे कैटरीना कैफ! काश ये जल्द हकीकत बन जाए। इस फोटो के सामने आने के बाद ही कैटरीना के फैंस को लग रहा है कि वो जल्द ही विक्की कौशल से शादी कर सकती हैं। 

411

इससे पहले, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने भी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। जूम टीवी के शो ‘बाय इनवाइट ओनली सीजन 2’ के होस्ट रेनिल अब्राहम ने जब हर्षवर्धन से पूछा कि ऐसा कौन सा रिलेशनशिप रूमर है, जो आपको सच लगता है? इस पर हर्षवर्धन ने कहा था- विक्की और कैटरीना साथ हैं, ये सच है। 

511

बता दें कि कुछ महीनों पहले विक्की कौशल के बर्थडे पर कैटरीना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी थी। इस फोटो में विक्की कैमरे के लिए पोज देते हुए स्माइल करते दिख रहे थे। इस फोटो को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा था- हैप्पीएस्ट बर्थडे विक्की। आप हमेशा यूं ही मुस्कुराते रहें। 

611

हाल ही में देर रात विक्की कौशल कैटरीना की बिल्डिंग पार्किंग से अपनी कार निकालते हुए नजर आए थे। दरअसल, कैटरीना का ड्राइवर विक्की को कॉलोनी से बाहर निकलने का रास्ता दिखा रहा था, इसी दौरान का एक वीडियो और कुछ फोटोज वायरल हो गई थीं। वैसे, विक्की कई मौकों पर जाहिर जाहिर कर चुके हैं कि वो कैटरीना को पसंद करते हैं। 

711

इससे पहले 8 जून को भी विक्की अपनी कार के साथ कैटरीना की बिल्डिंग से बाहर निकलते नजर आए थे। वहीं, अक्टूबर 2020 में भी विकी कौशल सुबह-सुबह चुपके से कैटरीना के अपार्टमेंट में पहुंचे थे। वे सबसे नजरें बचाकर एंट्री कर ही रहे थे कि इसी दौरान फोटोग्राफर ने उनकी फोटो खींच ली थी।

811

बता दें कि विकी कौशल की पिछली रिलीज फिल्म 'भूत' की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कैटरीना कैफ पहुंची थीं। इसके अलावा अंबानी फैमिली के घर हुई होली पार्टी में भी दोनों साथ में एन्जॉय करते नजर आए थे।

911

वैसे, इनके अफेयर की शुरुआत की चर्चा तब से हुई जब दोनों स्टार एक कॉमन फ्रेंड की दीवाली पार्टी में एक साथ पहुंचे थे। इस पार्टी में कैटरीना रेड कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगी थीं। वहीं विकी कौशल सिल्क कुर्ते-पायजामे में दिखे थे। हालांकि इसी पार्टी में अचानक मीडिया पर्सन्स को देखने के बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अलग-अलग एक दूसरे के आगे-पीछे अपनी कार से निकलते दिखे थे।

1011

बता दें कि विक्की कौशल कई बार इस बात को कबूल कर चुके हैं कि कैटरीना को देखते ही हुए उनकी दिल की धड़कन बढ़ जाती है। उन्होंने करन जौहर के शो कॉफी विद करन के दौरान भी ये बात कबूली थी। कैटरीना पहले विकी के साथ अपनी रिलेशनशिप पर उलझन में थीं। लेकिन अब उन्हें ऐसा महसूस होता है कि जैसा आदमी वह अपनी जिंदगी में चाहती हैं, विक्की वैसे ही 'भरोसेमंद' शख्स हैं।

1111

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही 'द इम्मॉर्टल', 'अश्वथामा' और 'सरदार उधम सिंह' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं कैटरीना के पास सिद्धांत चतुर्वेंदी और ईशान खट्टर की फिल्म फोन बूथ और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos