अपनी जिंदगी के उस कठिन दौर को याद करते हुए अमित ने बताया- मुझे याद है कि एक बड़े एक्टर ने मेरी एक्स-गर्लफ्रेंड को कहा था- ये पागल है, इसको साइकैट्रिस्ट के पास लेके जाओ। फिर जब मैं उस एक्टर से दो साल बाद मिला तो मैंने उनसे कहा- सर मैं पागल नहीं हूं। उसने कहा- अच्छा ठीक है यार तू पागल नहीं है। और मैंने कहा- जी हां, मैं पागल नहीं हूं। एकदम ठीक हूं। हो सकता है कि मैं ज्यादा इमोशनल हूं या मुझमें दूसरे इश्यूज हैं। हो सकता है कि मैं अकेलापन महसूस करता हूं या परेशान रहता हूं। लेकिन मैं पागल नहीं हूं। मेरा दिमाग बिल्कुल ठीक है।