'दबंग 3' की एक्ट्रेस के साथ टेबल पर चढ़कर जमकर नाचे सलमान, Ex गर्लफ्रेंड समेत यूलिया भी दिखीं

Published : Jan 03, 2020, 01:51 PM IST

मुंबई. इस साल न्यू ईयर पर बॉलीवुड सेलेब्स के बीच इसके सेलिब्रेशन की जबरदस्त धूम देखने के लिए मिली थी। ऐसे में सलमान खान ने नए साल का जश्न फार्म हाउस पर किया था, जहां सई मांजरेकर, डेजी शाह, एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी, साजिद नाडियाडवाला और अन्य लोग मौजूद थे। ऐसे में उनकी सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सामने आई है। 

PREV
19
'दबंग 3' की एक्ट्रेस के साथ टेबल पर चढ़कर जमकर नाचे सलमान, Ex गर्लफ्रेंड समेत यूलिया भी दिखीं
इन तस्वीरों में सलमान खान 'दबंग 3' की को-एक्टर सई मांजरेकर के साथ टेबल पर चढ़कर जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही सई को टेबल पर नाचता देख सलमान का जबरदस्त रिएक्शन देखने के लिए मिल रहा है।
29
दरअसल, एक फोटो में सलमान खान टेबल के नीचे खड़े दिखाई दे रहे हैं और सई टेबल पर डांस कर रही होती हैं। सलमान टेबल के नीचे खड़े होकर उनसे कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वो डांस में मगन दिख रही हैं।
39
इस दौरान सई ने शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी और सलमान खान कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं। पार्टी में सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड समेत उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर को भी देखा गया है। यूलिया को अक्सर खान परिवार की पार्टीज और फंक्शन्स में देखा जाता है।
49
सलमान खान अपने जन्मदिन के मौके पर हाल ही में दूसरी बार मामा बने हैं। बहन अर्पिता ने बेटी आयत को जन्म दिया है। इस मौके पर भी यूलिया को सलमान के साथ एक ही गाड़ी में देखा गया था।
59
सभी ने नए साल का स्वागत बेहद ही शानदार तरीके से किया और पार्टी को जमकर एन्जॉय किया।
69
बता दें, सई महेश मांजरेकर की बेटी हैं। महेश मांजरेकर एक्टर और डायरेक्टर हैं। वो सलमान के खास दोस्तों में गिने जाते हैं। सई ने सलमान की 'दबंग 3' से बॉलीवुड में एंट्री की है।
79
सई ने 'दबंग 3' में सलमान के क्रश का रोल प्ले किया था। इसमें एक्ट्रेस की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया है। इसके साथ ही फिल्म में इनके एक्सप्रेशन की भी जमकर तारीफ हुई।
89
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
99
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories