सोमी अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने सलमान खान और भाग्यश्री की सुपरहिट मूवी 'मैंने प्यार किया' के एक सीन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही सोमी ने लिखा- बॉलीवुड के हार्वी विंस्टिन! तुम्हारा पर्दाफाश होगा। जिन औरतों को तुमने अब्यूज किया है, वो सब एक दिन सामने आएंगी और अपनी हकीकत बताएंगी, जैसा ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया।