सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐश्वर्या राय का नाम लेकर दी धमकी, बोली- एक दिन तुम्हारा सच सबके सामने आएगा

Published : Mar 30, 2022, 11:53 AM ISTUpdated : Mar 30, 2022, 03:17 PM IST

सोमी अली और सलमान खान का करीब 8 साल तक अफेयर चला। बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया और सोमी वापस अमेरिका चली गईं। हाल ही में सोमी ने एक पोस्ट के जरिए सलमान का पर्दाफाश करने की बात कही है।

PREV
19
सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐश्वर्या राय का नाम लेकर दी धमकी, बोली- एक दिन तुम्हारा सच सबके सामने आएगा

सोमी अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने सलमान खान और भाग्यश्री की सुपरहिट मूवी 'मैंने प्यार किया' के एक सीन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही सोमी ने लिखा- बॉलीवुड के हार्वी विंस्टिन! तुम्हारा पर्दाफाश होगा। जिन औरतों को तुमने अब्यूज किया है, वो सब एक दिन सामने आएंगी और अपनी हकीकत बताएंगी, जैसा ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया। 

29

सोमी अली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने सलमान खान और भाग्यश्री की सुपरहिट मूवी 'मैंने प्यार किया' के एक सीन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसके साथ ही सोमी ने लिखा- बॉलीवुड के हार्वी विंस्टिन! तुम्हारा पर्दाफाश होगा। जिन औरतों को तुमने अब्यूज किया है, वो सब एक दिन सामने आएंगी और अपनी हकीकत बताएंगी, जैसा ऐश्वर्या राय बच्चन ने किया। 

39

सोमी अली की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक पल के लिए भी कल्पना नहीं कर सकती कि उस भावनात्मक आघात से गुजरने के दौरान उन सभी लड़कियों ने क्या किया होगा। आवाज उठाने के लिए आपको और ऐश्वर्या राय बच्चन को सलाम करती हूं। 

49

बता दें कि इससे पहले सोमी अली ने सलमान खान से ब्रेकअप पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था- किसी भी रिश्ते में अगर आप खुश नहीं हैं तो अलग होना ही बेहतर रहता है। ऐसा ही कुछ सलमान और मेरे रिश्ते में भी रहा। मैंने वापस अमेरिका जाने का फैसला किया।

59

सोमी अली के मुताबिक, मैंने सालों से सलमान से बात नहीं की है। मुझे लगता है कि उनसे दूर रहना ही मेरे लिए बेहतर रहेगा। आगे बढ़ना ही ठीक था और मैं अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हूं। सलमान मेरे साथ ईमानदार नहीं थे। उसने मुझे धोखा दिया, जिससे मेरा दिल टूट गया। 
 

69

1994 में सोमी अली ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया पहली बार देखी थी। फिल्म में सलमान को देखते ही वो उन्हें अपना दिल दे बैठी थीं। सोमी ने उसी वक्त फैसला कर लिया था कि वे सिर्फ और सिर्फ सलमान से ही शादी करेंगी।

79

सोमी अली के मुताबिक, जिस रात मैंने वो फिल्म देखी उसी रात सलमान से शादी का सपना देखा था। मैं सुबह उठी और अपना बैग पैक कर मां से कहा कि जिस एक्टर का मैंने सपना देखा था अब उससे शादी के लिए भारत जाना चाहती हूं। बता दें कि तब सोमी अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती थीं। 

89

बता दें कि सोमी अली ने 2011 में दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान से अपने अफेयर और ब्रेकअप को लेकर खुलकर बात की थी। सोमी ने कहा था कि सलमान खान उनके पहले ब्वॉयफ्रेंड थे। लेकिन हमारे बीच ऐश्वर्या राय आ गईं और ये रिश्ता टूट गया। 

99

सोमी अली के मुताबिक, मैं और सलमान करीब 8 साल तक रिलेशनिशप में रहे। हमने एक फिल्म 'बुलंद' (1992) में साथ काम किया था, लेकिन किसी वजह से वो फिल्म रिलीज ही नहीं हो पाई। बता दें कि ब्रेकअप के बाद सोमी अली अमेरिका के फ्लोरिडा चली गईं और अब ‘नो मोर टियर्स’ नाम से अपना एनजीओ चला रही हैं।  

ये भी पढ़ें : 
Kaho Naa Pyaar Hai है सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म, इसकी वजह से रातोंरात स्टार बने थे ये 2 एक्टर 

Devika Rani है वो हीरोइन जिसने स्क्रीन पर पहली बार Kiss देकर मचाया था तहलका, इतने मिनट का था ये सीन

यूं नजरे बचाते इनके घर से बाहर निकली आलिया भट्ट, काले कपड़े, बिना मेकअप और चप्पल पहने इस हाल में दिखी

KGF 2 स्टार संजय दत्त जब ऐश्वर्या राय संग करना चाहते थे ये काम, लेकिन इस कारण फिर गया उम्मीदों पर पानी

बालों में ढेर सारे सेफ्टी पिन और इतनी ज्यादा खुली ड्रेस में उर्फी जावेद को देख लोगों को हजम नहीं हुआ लुक

Read more Photos on

Recommended Stories