'कोई आगे बढ़ा तो उसके ब्लैडर की जगह फेफड़ा, लिवर की जगह किडनी होगी..' सलमान की 'राधे' के धांसू Dialogues

Published : Apr 22, 2021, 01:11 PM IST

मुंबई. सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई (Radhe Your Most Wanted Bhai) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। 2 मिनट 51 सेकेंड का ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, दमदार डायलॉग्स, फुल एंटरटेनमेंट मे भरा पड़ा है। ट्रेलर में सलमान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में सलमान एक बार फिर अपना फेमस डायलॉग- एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो उसके बाद तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता.. बोलते नजर आ रहे हैं। फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा लीड रोल में है। फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट की है। वहीं, सामने आए ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स सुनने को मिल रहे हैं। आइए, देखते है कैसे है यह धांसू डायलॉग्स...

PREV
19
'कोई आगे बढ़ा तो उसके ब्लैडर की जगह फेफड़ा, लिवर की जगह किडनी होगी..' सलमान की 'राधे' के धांसू Dialogues

ट्रेलर को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। फैन्स को ट्रेलर पसंद आया है और सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। फैंस का कहना है कि ट्रेलर देखने के बाद अब फिल्म का इंतजार है। 

29

हालांकि, कुछ लोगों ने इसे बुरी तरह नकार दिया और वांटेड का दूसरा वर्जन कहा है। 

39

सलमान खान की फिल्म राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई को लेकर सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने मेगा रिलीज की योजना बनाई है।

49

फिल्म 13 मई को एक मल्टीफॉर्मेट और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी रिलीज होगी।

59

जी स्टूडियोज ने फिल्म राधे की रिलीज के लिए एक साथ बहु-स्तरीय रणनीति तैयार की है। 

69

फिल्म में दिशा पाटनी का ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है। एक बार फिर सलमान अपने आधी उम्र की हीरोइन के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे।

79

फिल्म अब दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जहां सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जाएगा। 

89

इसके साथ ही फिल्म को जी5 पर जी की पे पर व्यू सर्विस जीप्लेक्स दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी देखने का मौका देगा। 

99

फिल्म को मिडल ईस्ट, उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, यूरोप सहित 40 देशों में इसे रिलीज करने की प्लानिंग तैयार की गई है।

Recommended Stories