मुंबई. कोरोना की वजह से देशभर में लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। रोज सैंकड़ों लोग इस घातक वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से निजात भी पा चुके हैं। वहीं, सरकार भी लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखे हुए हैं। आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहे है। तो दूसरी ओर सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच 29 साल पहले सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म सूर्यवंशी (Film Suryavanshi) में काम करने वाली एक्ट्रेस शीबा (Sheeba) को लेकर कुछ किस्से वायरल हो रहे हैं। हालांकि, शीबा अब फिल्मों से दूर फैमिली लाइफ में बिजी है। वे दो बेटों की मां भी है।