'इंशाअल्लाह' को लेकर आखिर सलमान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरे साथ तो नहीं बन रही'
मुंबई। सलमान खान और आलिया भट्ट पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'इंशाअल्लाह' को लेकर सुर्खियों में हैं। चर्चा थी कि फिल्म को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बना रहे हैं लेकिन सलमान खान और भंसाली के बीच मतभेद के चलते फिलहाल यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है। सलमान खान इस फिल्म से क्यों हटे इस पर न तो अब तक भंसाली ने और न ही सलमान ने कुछ कहा था। हालांकि आईफा अवॉर्ड 2019 में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।
जानें इंशाअल्लाह को लेकर क्या बोले सलमान : दरअसल, सलमान से जब फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ''इंशाअल्लाह तो फिलहाल नहीं बन रही है, लेकिन इंशाअल्लाह कुछ और बनेगी। मेरे साथ तो नहीं बन रही है अभी...।'' सलमान के इस बयान के बाद यह तय माना जा रहा है कि वो अब संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बन रही 'इंशाअल्लाह' का हिस्सा नहीं हैं।
इस वजह से हुआ सलमान-भंसाली में मतभेद : सूत्र के मुताबिक, "सलमान अब फिल्मों प्रॉफिट शेयर में हिस्सा लेते हैं। बात 'इंशाअल्लाह' की करें तो इसे सलमान और भंसाली दोनों मिलकर प्रोड्यूस करने वाले थे। फिल्म के लिए भंसाली ने सलमान से 100 दिन से ज्यादा की डेट्स मांग रखी थी। इसके चलते सुपरस्टार ने प्रॉफिट शेयरिंग में बड़ा हिस्सा मांग लिया। लेकिन भंसाली इससे खुश नहीं थे, क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म उनके नाम पर भी बिकती है।"
सौ दिन के 100 करोड़ चाहते थे सलमान : सलमान मार्केट वैल्यू के हिसाब से प्रति दिन 1 करोड़ से ज्यादा फीस लेते हैं। ऐसे में 100 दिन की डेट्स का वे 100 करोड़ रुपए चार्ज करते। चूंकि फिल्म का बजट ही 150 करोड़ रुपए था। ऐसे में सिर्फ सलमान को 100 करोड़ रुपए देना भंसाली के लिए काफी मुश्किल था। यही वजह है कि दोनों ने साथ में फिल्म न करने का फैसला लिया।"
'इंशाअल्लाह' में हो सकती है रणवीर की एंट्री : सलमान के फिल्म छोड़ने के बाद अब माना जा रहा है कि रणवीर सिंह उनकी जगह ले सकते हैं। चूंकि 'गली ब्वॉय' में आलिया भट्ट के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जा चुकी है, ऐसे में अब भंसाली उनके नाम पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। रणवीर सिंह भंसाली के साथ फिल्म 'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में काम कर चुके हैं।