'दबंग 3' के फेमस डायलॉग्स

Published : Oct 23, 2019, 08:26 PM ISTUpdated : Oct 24, 2019, 09:23 AM IST

मुंबई। सलमान खान की मोस्टअवेटेड मूवी 'दबंग 3' का ट्रेलर बुधवार शाम को मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर में लॉन्च किया गया। इस बार फिल्म के ट्रेलर में सलमान के डायलॉग्स भी पहली दो फिल्मों से ज्यादा बेहतरीन हैं। ट्रेलर में ज्यादातर डायलॉग सलमान ने ही बोले हैं मसलन - एक होता है पुलिस वाला, एक होता है गुंडा, हम कहलाते हैं पुलिसवाला गुंडा। एक और डायलॉग है- कोई दबंग पैदा नहीं होता है उसके पीछे एक कहानी जरूर होती है। इसी तरह फिल्म में और भी कई डायलॉग हैं, जिन्हें सुनकर दर्शक ताली बजाए बिना नहीं रह सकेंगे। हम बता रहें हैं फिल्म के कुछ फेमस डायलॉग। 

PREV
16
'दबंग 3' के फेमस डायलॉग्स
बुधवार शाम को मुंबई में दबंग 3 का ट्रेलर लान्च किया गया।
26
इस मौके पर सलमान खान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, महेश मांजरेकर और उनकी बेटी सई, प्रभु देवा पहुंचे। इवेंट में सोनाक्षी सिन्हा जहां व्हाइट कलर की खूबसूरत साड़ी में पहुंचीं, वहीं महेश मांजरेकर की बेटी सई लाइट पर्पल कलर की ड्रेस में नजर आईं।
36
फिल्म का डायरेक्शन प्रभु देवा ने किया है। जबकि प्रोडक्शन सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी का है।
46
फिल्म का म्यूजिक साजिद-वाजिद ने तैयार किया है और कहानी खुद सलमान ने लिखी है।
56
फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर डेब्यू कर रही हैं।
66
दबंग 3 इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

Recommended Stories