महज इतने पैसों की खातिर सलमान ने की थी अपनी पहली फिल्म, एक्टर ने खुद बताई पहली कमाई

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) आज की तारीख में बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं। उनकी फिल्में बॉक्सऑफिस पर आसानी से 300 से 400 करोड़ रुपए का बिजनेस करती हैं। हालांकि आज के दौर में अपनी एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से भी ज्यादा फीस लेने वाले सलमान की पहली सैलरी के बारे में जानकर आपको यकीन नहीं होगा। एक इंटरव्यू में सलमान ने खुद बताया था कि बतौर लीड एक्टर उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' महज 31 हजार रुपए में साइन कर ली थी। हालांकि ये सलमान की पहली कमाई नहीं थी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2021 9:43 AM IST
18
महज इतने पैसों की खातिर सलमान ने की थी अपनी पहली फिल्म, एक्टर ने खुद बताई पहली कमाई

इंटरव्यू में सलमान ने बताया था कि उनकी पहली सैलरी 75 रुपए थी। सलमान के मुताबिक, मैं ताज होटल में किसी शो में पीछे डांस कर रहा था। मेरा एक दोस्त वहां डांस करने गया था, इसलिए वो मुझे भी ले गया और मैंने इसे केवल मज़े के लिए किया था। 

28

इसके बाद सलमान सॉफ्ट ड्रिंक कैम्पा कोला के लिए काम करने लगे थे। यहां उन्हें 750 रुपए मिले और फिर लंबे समय तक 1,500 रुपए मिलने लगे। सलमान के मुताबिक, उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' 31 हजार रुपए में साइन की थी। हालांकि बाद में उन्हें इसके लिए 75,000 रुपए दिए गए थे।
 

38

31 साल पहले आई फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान काफी दुबले-पतले थे। उस दौरान भी वे अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते थे। एक इंटरव्यू में सलमान ने बताया था- करियर के शुरुआत में संघर्ष वजन बढ़ाने को लेकर होता था क्योंकि मैं काफी दुबला था। 
 

48

सलमान के मुताबिक, हालात ये थे कि मुझे जो भी मिलता था, मैं उसे खा लेता था। उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि मैंने प्यार किया के सेट पर वे 30 रोटियां खा जाते थे। इतनी ही नहीं वे ढेर सारे केले भी खाते थे।

58

फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने सलमान और इस फिल्म की हीरोइन रहीं भाग्यश्री को रातोंरात स्टार बना दिया था। फिल्म के साथ इन दोनों की जोड़ी भी काफी हिट हुई। हालांकि सलमान आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, जबकि भाग्यश्री अपनी फैमिली में बिजीं है। हालांकि अब वह पर्दे पर वापसी कर रही हैं और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जयललिता की बायोपिक में नजर आएंगी। 

68

वैसे, सलमान खान ने करियर की शुरुआत फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी, जो 1989 में रिलीज हुई थी। उसके बाद उन्होंने फिल्म 'मैंने प्यार किया' में काम किया जो कि उस समय कि सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। 

78

सलमान खान के साथ मैंने प्यार किया में भाग्यश्री के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। भाग्यश्री ने सुमन का रोल निभाया था लेकिन इस फिल्म की कामयाबी के तुरंत बाद ही उन्होंने शादी कर ली थी और फिल्मों को अलविदा कह दिया था।

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आएंगे। ये फिल्म ओटीटी के बजाय सीधे थिएटर में रिलीज होगी। सलमान की ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर थिएटर में रिलीज होगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos