बकौल सलमान, "दोपहर का वक्त रहा होगा, जब मैं बास्केट में कुछ जला रहा था। इसके लिए मैं कागज़ या कुछ और ऐसी चीज ढूंढ रहा था, जो मैं इसमें डाल सकूं। तभी मेरी नजर पापा पर पड़ी, जो कहीं कुछ कागज़ जैसा रख रहे थे। मैं गया और वो लेकर आ गया। फिर मुझे अहसास हुआ कि मैंने कोई साढ़े सात सौ रुपए जला दिए थे। उस वक्त मैं 6-7 साल का होऊंगा।मेरी मां ने मुझे खूब डांटा, लेकिन पापा ने कुछ भी नहीं कहा।"