एक बार में 30-35 रोटियां खा जाते थे सलमान खान, सुपरस्टार ने खुद किए चौंकाने वाले खुलासे

Published : Dec 25, 2022, 04:43 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर और सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक सलमान खान (Salman Khan) 57 साल के होने जा रहे हैं। 27 दिसंबर 1965 को मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्मे सलमान अपने पिता सलीम खान (Salim Khan)से बेहद प्यार करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार सलमान खान ने पिता की सैलरी आग के हवाले कर दी थी। इतना ही नहीं, आज की तारीख में सबसे फिट एक्टर्स में शामिल सलमान का एक किस्सा यह भी है कि वे एक वक्त 30-35 रोटी एक ही बैठक में खा जाते थे। खुद सलमान खान ने यह खुलासा अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस' पर किया है। आइए आपको बताते हैं सलमान खान ने क्या कुछ कहा...

PREV
17
एक बार में 30-35 रोटियां खा जाते थे सलमान खान, सुपरस्टार ने खुद किए चौंकाने वाले खुलासे

दरअसल, 'बिग बॉस' में  अभिनेता और टीवी होस्ट मनीष पॉल सलमान खान के बर्थडे को लेकर कुछ एक्टिविटीज करने पहुंचे थे। इस दौरान ना केवल सलमान खान ने हाउसमेट्स के साथ डांस परफॉर्म किया बल्कि अपने बारे में उड़ीं तमाम तरह की अफवाहों पर भी रिएक्शन दिया।

27

शो के दौरान मनीष पॉल ने सलमान खान से पूछा, "ऐसी अफवाह है कि दिवाली पर आपने अपने पिता की सैलरी जला दी थी?" जवाब में सलमान ने बताया कि उस वक्त वे लगभग 6 साल के थे। उस वक्त उनके पिता इंदौर से मुंबई आए थे और घर चलाने में दिक्कतों के सामना करना पड़ रहा था। उनके मुताबिक़, सैलरी जलाने वाली घटना दिवाली के समय की है।

37

बकौल सलमान, "दोपहर का वक्त रहा होगा, जब मैं बास्केट में कुछ जला रहा था। इसके लिए मैं कागज़ या कुछ और ऐसी चीज ढूंढ रहा था, जो मैं इसमें डाल सकूं। तभी मेरी नजर पापा पर पड़ी, जो कहीं कुछ कागज़ जैसा रख रहे थे। मैं गया और वो लेकर आ गया। फिर मुझे अहसास हुआ कि मैंने कोई साढ़े सात सौ रुपए जला दिए थे। उस वक्त मैं 6-7 साल का होऊंगा।मेरी मां ने मुझे खूब डांटा, लेकिन पापा ने कुछ भी नहीं कहा।"

47

सलमान खान ने मनीष पॉल के साथ बातचीत में यह भी बताया कि जब वे इंदौर से मुंबई पहुंचे तो उनके परिवार की माली हालत कैसी थी। उनके मुताबिक़, "पापा  सिर्फ 60 रुपए लेकर मुंबई पहुंचे थे। जब उनकी सैलरी मैंने जला दी तो उन्होंने मां से कहा- उसे कहां पता था कि ये पैसे थे। जल गए तो जल गए। लेकिन उस महीने मां को घर चलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।जब पड़ोसियों को पता चला कि ऐसा कुछ हुआ है तो उन्होंने हमारी मदद की थी। हम सभी एक ही रेंज के थे। किसी ने कुछ भेजा, किसी ने कुछ और इस तरह पूरा महीना निकल गया।"

57

इसी बातचीत में सलमान खान ने खुलासा किया कि 1991 की सुपरहिट फिल्म 'साजन' के दौरान वे एक बार में 30-35 रोटियां खा जाते थे। सलमान खान बताते हैं, "मैं बहुत दुबला था। इसलिए मुझे वजन बढ़ाना था। इसी वजह से मैं बहुत खाता था। लेकिन आज की तारीख में मैं इतना एक सप्ताह में भी नहीं खाता हूं।"

67

बकौल सलमान खान, "मैं 30-30 रोटियां और ढेर सारा राजमा-चावल खा जाता था, ताकि वजन बढ़ जाए। पता नहीं चलता था कि वह कहां चला जाता था।" सलमान ने आगे बिग बॉस के घर के राशन का उदाहरण देकर कहा, "मुझे लगता है कि इस घर में बहुत राशन है। जितना मैं एक हफ्ते में खाता हूं, उतना वे एक दिन में खा जाते हैं। इतना नहीं खा सकता यार। हम यह भी नहीं जानते थे कि बादाम मिल्क की जरूरत है। हमें तो सामान्य दूध भी नहीं मिला।"

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories