अलविरा को चाहता था ये शख्स पर डरता था सलमान से, फिर ऐसे बनी बात और 24 साल पहले की शादी

Published : Jan 09, 2021, 06:03 PM IST

मुंबई। सलमान खान (Salman Khan) के घर में उनकी मां सलमा और दोनों बहनों अलविरा (Alvira) और अर्पिता को छोड़ दें तो पूरी फैमिली फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव है। हालांकि अर्पिता और अलविरा के पति यानी आयुष शर्मा और अतुल अग्निहोत्री जरूर फिल्मों से जुड़े हुए हैं। अर्पिता तो अक्सर मीडिया में नजर आती हैं, लेकिन अलविरा लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। अलविरा ने 1996 में एक्टर अतुल अग्निहोत्री से शादी की। दोनों की लव स्टोरी शूटिंग के दौरान तब शुरू हुई, जब अलविरा बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करती थीं। 

PREV
110
अलविरा को चाहता था ये शख्स पर डरता था सलमान से, फिर ऐसे बनी बात और 24 साल पहले की शादी

फिल्म 'जागृति' (1993) की शूटिंग के दौरान अतुल अग्निहोत्री के साथ अलविरा की नजदीकियां बढ़ीं और फिर धीरे-धीरे दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। इस फिल्म के हीरो सलमान खान ही थे। सेट पर शूटिंग से फ्री होकर दोनों साथ में कुछ वक्त बिताने लगे और धीरे-धीरे ये मुलाकातें प्यार में बदल गईं।

210

वैसे, दोनों सबसे पहले एक बार विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे। तब सिर्फ इनकी जान-पहचान हुई थी। बाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान जब दोनों ने साथ में लंबा वक्त गुजारा तो एक-दूसरे को लेकर सीरियस हो गए थे।

310

अतुल और अलविरा एक-दूसरे को लेकर बेहद संजीदा थे। हालांकि बावजूद इसके शुरुआत में अतुल अग्निहोत्री सलमान और उनके पापा सलीम खान से बात करने में डर रहे थे। हालांकि बाद में एक दिन अतुल ने हिम्मत करके सलीम खान से मुलाकात की और उनकी बेटी से शादी की बात कह दी। इस पर खान फैमिली तैयार हो गई। 

410

अलविरा और अतुल अग्निहोत्री के दो बच्चे हैं। उनके बेटे अयान का जन्म 12 जून, 1998 को हुआ। इसके दो साल बाद 21 सितंबर, 2000 को उनकी बेटी एलिजा का जन्म हुआ। सलमान की भांजी को फोटो खिंचाने का बहुत शौक है। एलिजा का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी डिफरेंट लुक और स्टाइलिश फोटोज से भरा हुआ है।

510

अतुल अग्निहोत्री के बारे में कहा जाता है कि सलमान जब भी किसी मुसीबत में होते हैं तब अतुल अपनी पत्नी अलवीरा के साथ हमेशा सलमान के साथ खड़े होते हैं। 

610

अतुल अग्निहोत्री ने 1983 में आई फिल्म 'पसंद अपनी अपनी' में पहली बार बाल कलाकार के तौर पर काम किया था। साल 2004 में उन्होंने फिल्म 'दिल ने जिसे अपना कहा' और 2008 में 'हैलो' को डायरेक्ट किया। इसके बाद वो प्रोडक्शन में चले गए। उनके डायरेक्शन में बनी 'बॉडीगार्ड' सुपरहिट साबित हुई थी।  

710

बतौर एक्टर अलविरा के पति अतुल अग्निहोत्री ने सर, आतिश, क्रांतिवीर, नाराज, गुनहगार, वीरगति, बम्बई का बाबू, यशवंत, जीवनयुद्ध, चाची 420, होते होते प्यार हो गया, कोहराम, हम तुम्हारे हैं सनम, जानी दुश्मन और सनम तेरी कसम जैसी फिल्मों में काम किया है। 

810

वहीं बतौर प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने हैलो, बॉडीगार्ड, ओ तेरी और भारत जैसी फिल्में बनाई हैं। 

910

भांजी एलीजे के साथ सलमान खान।

1010

कैटरीना कैफ के साथ सलमान खान की बहन अलविरा।

Recommended Stories