सलमान खान करना चाहते थे जिस एक्ट्रेस से शादी उसी के बन गए देवर ! छोटी सी उम्र में ही करते थे पीछा

Published : Dec 27, 2022, 09:36 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Salman Khan Birthday : बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान आज यानि  27 दिसंबर को अपना 57वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। भारत ही नहीं  पूरी दुनिया में उनकी पर्सनाल्टी ने फैंस को प्रभावित किया है। वीर एक्टर फिटनेस क्रीक माने जाते हैं। देश में उनकी परफेक्ट बॉडी  ने युवाओं में जोश भर दिया था । एक समय दुनिया के टॉप 10 हैंडसम मैन की लिस्ट में शुमार सलमान खान के पीछ लाखों लड़कियां दीवानी थी। हालांकि वे किस पर फिदा थे, ये खबरें हमेशा मीडिया का सुर्खियां बनी रहीं। देखें सलमान का पहला क्रश, जिसकी एक झलक देखने के लिए वो बेकरार रहते थे। 

PREV
18
सलमान खान करना चाहते थे जिस एक्ट्रेस से शादी उसी के बन गए देवर ! छोटी सी उम्र में ही करते थे पीछा

 सलमान खान (Salman Khan) 57 साल के हो गए हैं। टाइगर फिल्म के स्टार का जन्म 27 दिसंबर, 1965 को इंदौर में हुआ था । उन्होंने एक दौर में सुपरहिट फिल्मों का झड़ी लगी दी थी । बॉलीवुड में एंट्री के साथ सलमान खान अपनी लव लाइफ के लिए चर्चा में रहे हैं।  

28

किक स्टार का नाम  पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ( Somi Ali ), संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai )  कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), यूलिया वंतूर ( Yulia Vantur ) के साथ जुड़ चुका है। 

38

सलमान खान इन सभी एक्ट्रेस से पहले जिस पर फिदा थे, उनका नाम है रेखा (Rekha), जी हां वही रेखा जिनका नाम अक्सर अमिताभ बच्चन के साथ जोड़ा जाता है। रेखा ने तो एक बार बिगबॉस में खुद इसके बारे में खुलासा किया था। 

48

 रेखा  बिग बॉस में अपनी मूवी  सुपर नानी को प्रमोट करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान रेखा ने  खुद  अपने  शब्दों में सलमान की दीवानगी के बारे में बताया था।  

 

58

रेखा ने बताया था कि जब  सलमान 6-7 या ज्यादा से ज्यादा 8 साल के थे, तबसे उनके पीछे पड़ गए थे । सलमान ने  भी माना था कि वे जब एकदम यंग थे तो रेखा उनकी पहला क्रश थीं।   

68

रेखा ने बताया था कि उस समय वे और सलमान  पड़ोस में ही रहते थे, सुबह जब वे मॉर्निंग वॉक के लिए निकलती थीं तो किशोरवय सलमान साइकिल लेकर उनके पीछे निकल पड़ते थे। 

78

इसके बाद रेखा ने बताया कि सलमान ने तो अपने घर में भी कह दिया था कि वे शादी करेंगे तो रेखा से ही करेंगे। इसके बाद सलमान ने कहा कि यही  वजह है कि मैंने आज तक शादी नहीं  की है । 

Recommended Stories