कभी Shilpa Shetty की गोद में तो कभी हाथ छुड़ा कर भागती दिखी नन्हीं समीशा, वायरल हो रहीं मां बेटी की Cute Photo

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) शुक्रवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस दौरान उनके साथ दो साल की बेटी समीशा शेट्टी (Sameesha Shetty) भी थीं। शिल्पा जहां ब्लैक पैंट और व्हाइट टॉप में नजर आईं, वहीं उनकी बेटी समीषा ने भी मम्मी से मैच करती हुई व्हाइट टी-शर्ट और ग्रे कलर की पैंट पहनी थी। एयरपोर्ट पर समीशा पहले मां की गोद में थीं, लेकिन कुछ ही देर बाद वो नीचे उतरने की जिद करने लगीं। इस पर शिल्पा शेट्टी ने बेटी को जैसे ही नीचे उतारा तो वो मम्मी का हाथ छुड़ाकर इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगीं। मां-बेटी की क्यूट तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2021 5:23 AM IST / Updated: Dec 25 2021, 10:57 AM IST
16
कभी Shilpa Shetty की गोद में तो कभी हाथ छुड़ा कर भागती दिखी नन्हीं समीशा, वायरल हो रहीं मां बेटी की Cute Photo

बता दें कि शिल्पा (Shilpa Shetty) की बेटी का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और उनके पति पिछले कई साल से दूसरे बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे, लेकिन हर बार वे फेल हो गए। बता दें कि समीशा का जन्म 15 फरवरी, 2020 को हुआ था। 

26

कुछ महीनों पहले 46 साल की शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने दूसरी बार मां का अहसास पाने का अनुभव शेयर किया। शिल्पा ने बताया कि समीशा के लाइफ में आने के बाद उनका परिवार पूरा हो गया है। नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में बातचीत के दौरान शिल्पा ने कहा- मुझे लगता है कि जो मैं 10 साल पहले हुआ करती थी उसकी तुलना में जो आज हूं, उसमें योग की बहुत बड़ा योगदान है। 

36

शिल्पा (Shilpa Shetty) ने कहा था- मुझे लगता है कि योग ने मेरे भीतर काफी अंतर पैदा किया है। वियान (बेटे) के जन्म के बाद मैं कई बार इमोशनल हुई थी क्योंकि जब आप पहली बार मां बनती हैं तो ये बेहद भावुक पल होता है। उन्होंने कहा कि पहली बार में मेरे लिए ये काफी कठिन रहा था लेकिन अब मुझे लगता है कि ये बहुत ही आसान है। हिम्मत आ गई है, मैं 46 की हूं और मेरे पास एक और बच्चा है। जब मैं 50 की हो जाऊंगी तब मेरी बेटी 5 साल की होगी।
 

46

शिल्पा (Shilpa Shetty) ने कहा था- लोग क्या कहते हैं, मैं इसकी परवाह नहीं करती और ना ही किसी के जजमेंट से मुझे कोई फर्क पड़ता है। एक मां के तौर पर मैं जो बेस्ट कर सकती हूं, करती रहूंगी। शिल्पा ने कहा- मैं अपने बच्चों को उसी तरह बड़ा करना चाहती हूं, जैसे मेरे माता-पिता ने मुझे किया है। बस फर्क इतना है कि हमारे दौर में हम एक छोटे घर में पले-बढ़े और सुख सुविधाओं का अभाव था, जबकि आज ऐसा नहीं है।

56

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने 2009 में शादी की थी। लेकिन शिल्पा को भी सबसे बड़ा सरप्राइज शादी से पहले मिला था। राज कुंद्रा ने जब शिल्पा को पेरिस में प्रपोज किया था, तब एक्ट्रेस के लिए वो वक्त काफी खास रहा था। बता दें कि शिल्पा के लिए पिछल साल 2021 बेहद खराब गुजरा। उनके पति राज कुंद्रा पोर्न केस में करीब 2 महीने तक जेल में बंद रहे। 

66

उस दिन को याद करते हुए शिल्पा (Shilpa Shetty) ने कहा था- राज कुंद्रा ने उन्हें एक 5 कैरेट की डायमंड रिंग गिफ्ट की थी। सिर्फ यही नहीं राज ने एक पूरे हॉल को भी बुक कर लिया था। इस बारे में शिल्पा कहती हैं कि 'वो एक शो के लिए पेरिस गई हुई थीं। राज इंडिया से पेरिस उन्हें प्रपोज करने के लिए गए थे। उन्होंने पूरा हॉल बुक कर लिया था। राज ने उन्हें कहा था कि दोस्तों संग एक लंच प्लान किया है और वो चाहते थे कि शिल्पा एक बढ़िया ड्रेस में आए।

ये भी पढ़ें-
जब शिल्पा शेट्टी ने ठुकरा दिया था शादी का प्रपोजल, राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस को राजी करने किया था ये काम

Rohman Shawl से पहले इन 10 से इश्क फरमा चुकी है Sushmita Sen, किसी के साथ भी नहीं टिक पाया रिश्ता

आज आलीशान बंगले में रहने वाले Anil Kapoor कभी रहते थे गैराज में, इनकी छोड़ी फिल्मों से ऐसे बने स्टार

Round Up 2021 : Nakuul Mehta से TV की किन्नर बहू तक, इन 10 स्टार्स ने इस साल किया धमाकेदार कमबैक

Anil Kapoor Birthday:जब पत्नी नहीं अनिल कपूर की GF थीं सुनीता, टैक्सी का भाड़ा तक चुकाती थीं Sonam की मम्मी

Don 2 @ 10: जब Shahrukh Khan की बढ़ी थी Priyanka Chopra से नजदीकियां, फिर पत्नी ने उठाया था ऐसा कदम

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos