मशहूर सीरियल 'बालिका वधू' में दादी सा की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) इसी साल हमसे हमेशा के लिए दूर हो गई। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री का 16 जुलाई को मुंबई में निधन हो गया था।75 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के बाद उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनका जीवन बचाया नहीं जा सका। सुरेखा सीकरी को फिल्म 'बधाई हो' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इस फिल्म में उन्होंने दादी का किरदार निभाया था।