शाहरुख़ खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्म्मा स्टारर 'जीरो' का निर्माण लगभग 200 करोड़ रुपए में हुआ था। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 90.28 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फ्लॉप फिल्म के बाद शाहरुख़ खान की पिछले चार साल से कोई फिल्म नहीं आई है। हालांकि, उनकी आने वाली फिल्मों में 'पठान', 'डंकी', 'जवान' और 'डॉन 3' शामिल हैं।