ऐसी मौत मरने के लिए नहीं बना है तू मेरे दोस्त.. ऐसे जबरदस्त है संजय दत्त की 'सड़क 2' के डायलॉग्स

Published : Aug 12, 2020, 12:12 PM IST

मुंबई. संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर बुधवार हो रिलीज हुआ। फिल्म के ट्रेलर को पहले 11 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन संजय की कैंसर की खबर सामने आने के बाद इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया। अब फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेल दमदार है और जबरदस्त डायलॉग्स से भरा पड़ा है। ट्रेलर के शुरुआत में संजय दत्त कहते है- सुना था प्यार कचरे को भी सोना बना देता है आज देख लिया। इसी तरह और भी कई बेहतरीन डायलॉग्स है। 

PREV
18
ऐसी मौत मरने के लिए नहीं बना है तू मेरे दोस्त.. ऐसे जबरदस्त है संजय दत्त की 'सड़क 2' के डायलॉग्स

फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट जो कि आर्या के किरदार में हैं आदित्य रॉय कपूर यानी विशाल से बहुत प्यार करती हैं।

28

दोनों एक दूसरे के साथ गहरे रिश्तें में हैं और प्यार भी है। लेकिन इस लव स्टोरी में एक विलेन भी है।

38

वहीं, संजय दत्त, रवि नाम के एक ट्रैवल एजेंट के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो आलिया और आदित्य को एक टूरिस्ट बुकिंग पर लेकर जाते हैं और वहां उनका सामना होता है एक अनजाने दुशमन से।

48

ट्रेलर में दिखाया गया विलेन आलिया और आदित्य को अलग करना चाहता है लेकिन ये ऐसा क्यों ये नहीं बताया। 

58

बता दें कि आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म सड़क 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 28 अगस्त को रिलीज होगी।

68


इस फिल्म में जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस, मोहन कपूर और अक्षय आनंद भी नजर आएंगे।

78

सड़क 2 का निर्देशन महेश भट्ट ने किया हैं। ये फिल्म 1991 की फिल्म का सीक्वल है जिसमें पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे।

88

महेशा भट्ट ने 21 साल बाद पर्दे पर बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म कारतूस थी जो 1999 में आई थी।

Recommended Stories