संजय के दोस्त प्रदीप के मुताबिक, बात उस रात की है, जब हम कई सारे दोस्त संजय के साथ बार में बैठकर एन्जॉय कर रहे थे। कुछ देर बाद एक-एक करके लोगों ने वहां से जाना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद वहां सिर्फ चार लोग बचे। संजय, मान्यता, मैं और मेरी वाइफ संजीता। ये वो समय था, जब संजय हमें एक सरप्राइज देने वाले थे। कमरे में सन्नाटा पसरा हुआ था तभी अचानक संजय बोले- मेरी तरफ देखो, दोस्त मैं शादी करना चाहता हूं। यह सुनते ही मैं खुशी से उछल पड़ा।