मौत के 3 महीने बाद भी ब्वॉयफ्रेंड को भुला नहीं पाई संजय दत्त की बेटी, बयां किया दर्द: PHOTOS

Published : Oct 07, 2019, 07:27 PM ISTUpdated : Oct 07, 2019, 07:43 PM IST

मुंबई। संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने कुछ महीनों पहले बताया था कि वो एक इटैलियन शख्स को डेट कर रही हैं। हालांकि कुछ दिनों बाद ही त्रिशाला ने एक और पोस्ट शेयर कर बताया था कि उनके ब्वॉयफ्रेंड की एक एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस बात को अब तीन महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन त्रिशाला अब भी इस सदमे से उबर नहीं पाई हैं। त्रिशाला ने अपने दिवंगत ब्वॉयफ्रेंड के बर्थडे पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए त्रिशाला ने लिखा- "एक दिन, एक सेकंड, एक पल भी ऐसा नहीं गुजरता, जब मैं तुम्हारे बारे में न सोचूं। बर्थडे की बधाई। आई लव यू। लव, बेला मिया।" बता दें कि त्रिशाला का यह ब्वॉयफ्रेंड इटालियन मूल का था। 

PREV
15
मौत के 3 महीने बाद भी ब्वॉयफ्रेंड को भुला नहीं पाई संजय दत्त की बेटी, बयां किया दर्द: PHOTOS
इसी साल 2 जुलाई को हुई थी त्रिशाला के ब्वॉयफ्रेंड की मौत : इसी साल 2 जुलाई को त्रिशाला के ब्वॉयफ्रेंड की मौत हुई थी। खुद त्रिशाला ने यह बात सुनाते हुए अपना दर्द बयां किया था। त्रिशाला ने लिखा था- ''मेरा दिल टूट गया, मुझे प्यार करने के लिए, मेरी केयर करने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। तुमने मुझे जिंदगी में इतना खुश रखा है जितना मैं पहले कभी नहीं रही। तुमसे मिलकर मैं दुनिया की सबसे खुशनसीब लड़की बन गई। तुम हमेशा मेरे भीतर जिंदा रहोगे। मैं तुमसे प्यार करती हूं और हमेशा तुम्हें मिस करूंगी जब तक कि हम दोबारा नहीं मिलते।''
25
संजय दत्त की पहली पत्नी की बेटी हैं त्रिशाला : त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की बेटी हैं। त्रिशाला न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल से लॉ में ग्रैजुएशन कर चुकी हैं। इसके बाद वह न्यूयॉर्क की हॉफ्स्ट्रा यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री भी ले चुकी हैं। त्रिशाला, फिलहाल फैशन इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। उन्होंने 2014 में अपनी 'ड्रीम ड्रेसेस एक्सटेंशन' लाइन शुरू की।
35
मौसी के साथ न्यूयॉर्क में रहती हैं त्रिशाला : संजय दत्त और त्रिशाला की मां रिचा शर्मा ने 1987 में शादी की थी। त्रिशाला का जन्म 1988 में हुआ था। रिचा को ब्रेन ट्यूमर था, जिसकी वजह से 10 दिसंबर, 1996 को उनकी मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद से ही त्रिशाला न्यूयॉर्क में अपनी मौसी एना के साथ रहती हैं। अब वह 31 साल की हो चुकी हैं। वहीं, संजय दत्त ने मान्यता से तीसरी शादी की है। मान्यता से उनके दो बच्चे बेटा शाहरान और बेटी इकरा हैं।
45
संजय दत्त नहीं चाहते, त्रिशाला फिल्मों में आएं : संजय दत्त ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो नहीं चाहते थे कि त्रिशाला कभी फिल्मों में आए। दरअसल वे चाहते थे कि त्रिशाला अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़े और अपना करियर किसी दूसरी फील्ड में बनाए।संजय ने फिल्मों के लिए काफी मेहनत की है। उनका कहना है कि फिल्मों में आने के लिए इंडस्ट्री की भाषा आनी चाहिए, ये ग्लैमर की दुनिया है, लेकिन यहां पर काम करना आसान नहीं है।
55
इटैलियन ब्वॉयफ्रेंड के साथ त्रिशाला दत्त।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories