इवेंट में बेहद बोल्ड ड्रेस में दिखी श्रीदेवी की बेटी, करीना समेत ये एक्ट्रेस भी आईं नजर: PHOTOS

Published : Oct 06, 2019, 12:47 PM ISTUpdated : Oct 06, 2019, 12:49 PM IST

मुंबई। शनिवार रात को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में एले ब्यूटी अवॉर्ड आयोजित किए गए। इस दौरान श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर बेहद बोल्ड अवतार में नजर आईं। जाह्नवी ने मारिया लूसिया का मेटेलिक प्लेटेड गाउन पहना था। अपने लुक को जाह्नवी ने पिंक लिप और मैचिंग कलर के आई-शैडो से कम्प्लीट किया। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग जाह्नवी के लुक की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करने से भी नहीं चूक रहे। 

PREV
17
इवेंट में बेहद बोल्ड ड्रेस में दिखी श्रीदेवी की बेटी, करीना समेत ये एक्ट्रेस भी आईं नजर: PHOTOS
एले ब्यूटी अवॉर्ड्स के दौरान जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
27
ब्यूटी अवॉर्ड शो में चंकी पांडे की बेटी अनन्या डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। अनन्या ने मैचिंग कलर के बूट से अपने लुक को कम्प्लीट किया। हालांकि अनन्या के बाल और मेकअप उनकी ड्रेस से बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहा था।
37
करीना कपूर डिजाइनर सचिन एंड बाबी के रेड-पिंक गाउन में नजर आईं। इस दौरान करीना ने पिंक कलर की मैचिंग सैंडल भी पहनी।
47
अवॉर्ड के दौरान अनुष्का शर्मा आदनेविक के व्हाइट कलर वाले शीर ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आईं। अनुष्का ने अपने लुक को एंकल स्ट्रैप सैंडल से कम्प्लीट किया।
57
अवॉर्ड के दौरान अजीबोगरीब एक्सप्रेशन देते नजर आए रणवीर सिंह।
67
अवॉर्ड में पहुंची 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' की एक्ट्रेस अहाना कुमरा।
77
अवॉर्ड के दौरान मानुषी छिल्लर।

Recommended Stories