शादी में Sex नहीं है तो आपका पार्टनर दे रहा धोखा, संजय दत्त की बेटी ने कमेंट पढ़ दिया ये जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) अपने खुले विचारों के लिए जानी जाती हैं। वे फिजियोथेरेपिस्ट हैं और अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को उनकी मुश्किलों के हल देती रहती हैं। बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर आस्क मी नाउ सेशन होस्ट किया। इस दौरान त्रिशाला ने सेक्स और मैरिज को लाइफ को लेकर बात की। बातचीत के दौरान एक यूजर ने लिखा, "माफ़ कीजिए, लेकिन अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में सेक्स नहीं है तो स्पष्ट है कि सामने वाला आपको धोखा दे रहा है।" नीचे की स्लाइड्स में पढ़ें त्रिशाला ने अपने इस क्लाइंट को क्या जवाब दिया...

Gagan Gurjar | Published : Jun 29, 2022 4:43 PM IST
15
शादी में Sex नहीं है तो आपका पार्टनर दे रहा धोखा, संजय दत्त की बेटी ने कमेंट पढ़ दिया ये जवाब

त्रिशाला ने यूजर की बात पर जवाब देते अपनी लंबी सी पोस्ट में लिखा है, "मैं आपको कभी नहीं बताऊंगी कि क्या करना है और न ही मुझे अपनी राय या इंट्यूशन आप पर थोपना है। खासकर, तब जब मैंने पूरी कहानी नहीं सुनी है।"

25

त्रिशाला ने आगे लिखा, "आपको कैसे पता चलेगा कि पति या पत्नी को कोई मेडिकल दिक्कत नहीं है? आपको कैसे पता चलेगा कि पति या पत्नी में से कोई एक स्पेसिफिक सेक्स एक्ट में कतराता है और वे इसकी वजह से सेक्स से परहेज कर रहे हैं? क्या आपके पास एक उचित जवाब देने के लिए उनकी शादी से जुड़ी पूरी जानकारी है?"

35

त्रिशाला लिखती हैं, "मेरा काम निष्पक्ष रूप से सुनना और जिसे आप महसूस नहीं कर पा रहे हैं, उसकी ओर ध्यान दिलाना और फिर आपको विकल्प देना है। अगर आसान शब्दों में कहें तो एक थेरेपिस्ट का काम आपकी मदद करना है। मेरा काम आपको नीचा दिखाना नहीं है। मेरा काम आपको छोटा महसूस कराना या यह कहना नहीं है कि मैंने कहा था।"

45

त्रिशाला ने आगे लिखा, मुझे पता है कि आप पहले से ही मेरे क्लाइंट हैं और उन इश्यूज से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से आप मेरे पास आ रहे हैं। मैं आपको बुरा महसूस नहीं कराने वाली। मैं ऑप्शन खोजने में आपकी खोज में आपकी मदद करूंगी  और फिर निर्णय आप पर छोड़ दूंगी। चांस हैं, हो सकता है कि पहली बार में आप सही चुनाव न करें, लेकिन मैं फिर से आपको वही करने को कहूंगी। घुटनों से धूल साफ़ करना और फिर से हीलिंग के साथ  शुरू करना।"

55

त्रिशाला संजय दत्त और उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं। 1987 में संजय और ऋचा की शादी हुई थी और इसके 9 साल बाद 1996 में ब्रेन ट्यूमर  से ऋचा का निधन हो गया था। उस वक्त त्रिशाला महज 8 साल की थीं। तब से त्रिशाला अमेरिका में अपने नाना-नानी के यहां रही हैं और अब भी ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहती हैं।

और पढ़ें...

सलमान खान के बाद अब स्वरा भास्कर को मिली जान से मारने की धमकी, लेटर में लिखा- जनाजे उठेंगे

शाहरुख़ खान की 'जवान' के मेकर्स रिलीज से पहले ही मालामाल, इतने करोड़ में बिके फिल्म के OTT राइट्स

31 साल की एक्ट्रेस का दर्द, बोली- वह हनुमान चालीसा बजा रहा था और मुझे काम के बदले सोने को कह रहा था

उदयपुर मर्डर पर गुस्से में बॉलीवुड: कंगना बोलीं मैं सन्न हूं, स्वरा ने हत्यारों को राक्षस बताया

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos