अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 61 साल के संजय दत्त, घर के बाहर बीएमसी ने लगाया कंटेनमेंट जोन का पोस्टर

मुंबई. संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ होने के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बता दें कि उन्हें शनिवार करीब शाम चार बजे सीने में असहजता का अहसास हुआ, जिसके बाद  उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, अब वे बिल्कुल ठीक है और सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए है। अस्पताल से घर पहुंचे संजय की कुछ फोटोज सामने आई है। उन्होंने डार्क पर्पल कलर का शर्ट पहन रखा है। चेहरे पर मास्क और चश्मा लगाए संजय ने हाथ हिलाकर अपने फैन्स का अभिवादन किया।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2020 4:10 PM / Updated: Aug 11 2020, 10:05 AM IST
18
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए 61 साल के संजय दत्त, घर के बाहर बीएमसी ने लगाया कंटेनमेंट जोन का पोस्टर

बता दें कि संजय ने अस्पताल से अपनी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि वो एक या दो दिन में अपने घर पहुंच जाएंगे। और वे सोमवार को घर लौट आए।

28

संजय ने ट्वीट कर लिखा था- मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैं अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हूं और मेरी कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स, नर्स और सभी स्टॉफ की मदद से मैं एक या दो दिन में अपने घर पहुंच जाऊंगा। दुआओं और शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया।

38

बता दें कि जब आनन-फानन में संजय अस्पताल पहुंचे थे तो उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उनको नॉन-कोविड वार्ड में रखा गया था। 
 

48

लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. वी. रविशंकर ने बताया था कि अस्पताल में भर्ती कराए जाने के वक्त संजय का ऑक्सीजन लेवल ऊपर-नीचे हो गया था। लेकिन इलाज के बाद उनकी तबीयत सामान्य हो गई थी।  

58

कोरोना काल में जब से लॉकडाउन लगा है उसे पहले से संजय की पत्नी और दोनों बच्चे दुबई चले गए थे। तभी से संजय अपने मुंबई वाले घर में अकेले रह रहे हैं। कुछ दिन पहले ही संजय ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। 

68

संजय की अपकमिंग फिल्म सड़क 2 का पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था। ये फिल्म 29 साल पहले आई फिल्म सड़क का सीक्वल है। इस फिल्म से महेश भट्ट 21 साल बाद पर्दे पर बतौर निर्देशक वापसी कर रहे हैं। फिल्म में संजय के अलावा आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में है। 

78

कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजय के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म केजीएफ -2 के मेकर्स ने उन्हें खास गिफ्ट दिया था। मोस्ट अवटेडेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' से संजय का खतरनाक विलेन 'अधीरा' का लुक रिलीज किया था। 

88
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos