'कोई मिल गया' को हुए 17 साल पूरे, इतनी बड़ी हो गई ऋतिक रोशन की बच्चा गैंग, जानें कौन क्या कर रहा

मुंबई. ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया की रिलीज को 17 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था। फिल्म बनने से पहले इसे लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि ये एक बेकार प्रोजेक्ट है। ये एक ऐसी फिल्म है जिस पर पैसा नहीं लगाना चाहिए। फिल्म की सफलता को लेकर कोई गारंटी नहीं ले रहा था। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, हर किसी की भविष्वाणी बेकार गई और ऋतिक रोशन की फिल्म को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का तमगा मिला। फिल्म को याद करते हुए ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा- कुछ दोस्ती स्पेस और समय को बताती है। उम्मीद है कि किसी दिन वह फिर मिलेगा। कोई मिल गया। धन्यवाद पापा इसे करने के लिए जब सब आप से कह रहे थे कि क्या आप पागल हो गए हो। मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद। फिल्म में कई सारे चाइल्ड आर्टिस्ट ने भी काम किया था।

Asianet News Hindi | Published : Aug 10, 2020 8:02 AM IST / Updated: Aug 14 2020, 11:01 AM IST

17
'कोई मिल गया' को हुए 17 साल पूरे, इतनी बड़ी हो गई ऋतिक रोशन की बच्चा गैंग, जानें कौन क्या कर रहा

बता दें कि फिल्म की सफलता के पीछे सिर्फ ऋतिक या प्रिटी जिंटा का हाथ नहीं था। इस फिल्म के साथ जुड़े जो सह-कलाकार थे उनका काम भी बेहतरीन रहा। 

27

इस लिस्ट में ऋतिक यानी रोहित मेहरा की बच्चा गैंग के काम को सभी ने खूब पसंद किया था। बता दें कि 17 बाद ऋतिक की ये बच्चा गैंग ना सिर्फ बड़ी हो गई है बल्कि अपनी-अपनी फील्ड में काफी सफल भी है। 

37

फिल्म में ऋतिक की बच्चा गैंग में शामिल हंसिका मोटवानी साउथ इंडस्ट्री की टॉप स्टार्स में गिनी जाती हैं। उन्होंने कम समय में शौहरत हासिल कर ली। कोई मिल गया फिल्म के बाद हंसिका को लगातार काम मिलता रहा और वो सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वे फिलहाल साउथ फिल्मों में बिजी है।

47

कोई मिल गया में पंजाबी दोस्त अनुज पंडित शर्मा के फनी डायलॉग्स खूब पसंद किए गए। अनुज ने फिल्म में ऐसा काम किया था कि सभी के दिल में वे अलग जगह बनाने में कामयाब रहे। अनुज ने टीवी की दुनिया में बड़ा नाम कमा लिया है। वे कई हिट सीरियलों में काम कर चुके हैं और अभी भी एक्टिव हैं।

57

फिल्म में दिखाए गए बास्केटबॉल मैच में ओमकार पुरोहित ने बड़ा रोल निभाया था। वो ऋतिक की टीम के एक अहम सदस्य थे। अब इतने सालों बाद ओमकार पुरोहित मराठी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। 2018 में उनकी फिल्म जगा वेगाली अंतयात्रा रिलीज हुई थी। 

67

चाइल्ड आर्टिस्ट प्रणिता बिश्नोई ने बड़ी ही सरलता से अपना रोल निभा लिया था। फिल्म में उन्हें स्क्रीन स्पेस तो कम मिला था, लेकिन वे अपनी एक्टिंग की छाप छोड़ने में कामयाब रही थीं। लेकिन जैसे दूसरे बच्चों ने अपना फिल्मी करियर जारी रखा, प्रणिता ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली। 

77

बता दें कि कोई मिल गया का सीक्वल कृष और कृष 3 खूब पसंद किए गए थे। ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने कुछ समय पहले बताया था कि वे कृष 4 की कहानी पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार हो गई है। वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक को पिछली बार फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ के साथ देखा गया था। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos