जब दीपिका जैसी ड्रेस पहनने पर उड़ा मलाइका का मजाक, एक बोला-बचे हुए कपड़े से बनवा लिया क्या?

Published : Aug 08, 2020, 08:14 PM ISTUpdated : Aug 10, 2020, 02:15 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड की स्टाइल दिवा मलाइका अरोड़ा कई बार अपनी ड्रेस को लेकर ट्रोल हो जाती हैं। सूट से लेकर साड़ी तक, वैसे मलाइका जो कुछ भी पहनती हैं, वो कई बार फैशन ट्रेंड बन जाता है। हालांकि कई बार ड्रेस की वजह से मलाइका का मजाक भी उड़ चुका है। 3 साल पहले दीवाली के मौके पर मलाइका ने सिल्क सूट पहना था, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई थी। हालांकि इस फोटो में मलाइका की ड्रेस देखकर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया था। 

PREV
16
जब दीपिका जैसी ड्रेस पहनने पर उड़ा मलाइका का मजाक, एक बोला-बचे हुए कपड़े से बनवा लिया क्या?

दरअसल, मलाइका ने धनतेरस की पूजा के लिए रॉ मैंगो का डिज़ाइन किया हुआ रेड कलर का प्रिंटेड सिल्क कुर्ता पहना था। रेशम ब्रोकेड वाले इस कुर्ते में कढ़ाई की हुई थी। दीवाली के लिए मलाइका का यह लुक वैसे तो काफी बेहतर था लेकिन बाद में पता चला कि यह कुर्ता उसी फैब्रिक से बनाया गया था, जिसकी कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने साड़ी पहनी थी।

26

दोनों सेलेब्स इन कपड़ों में अपने-अपने स्टाइल में नजर आए थे। मलाइका ने सॉफ्ट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा, जबकि दीपिका पादुकोण ने बाल बांध रखे थे। 

36

हालांकि, दीपिका की साड़ी की तरह ही मलाइका की ड्रेस देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। इस दौरान एक शख्स ने कमेंट करते हुए मलाइका से पूछा,  क्या उन्होंने बचे हुए कपड़ों में से खुद के लिए ड्रेस बनवा ली।

46

बता दें कि दीपिका पादुकोण ने यह साड़ी अक्टूबर, 2017 में हेमा मालिनी के बुक लांच इवेंट के दौरान पहनी थी। 

56

वहीं मलाइका अरोड़ा ने रॉ मैंगो प्रिंटेड सिल्क ब्रोकेड कुर्ता इसी साल दीवाली के मौके पर पहना था।   

66

रॉ मैंगो प्रिंटेड सिल्क ब्रोकेड कुर्ते में मलाइका अरोड़ा।

Recommended Stories