दरअसल, मलाइका ने धनतेरस की पूजा के लिए रॉ मैंगो का डिज़ाइन किया हुआ रेड कलर का प्रिंटेड सिल्क कुर्ता पहना था। रेशम ब्रोकेड वाले इस कुर्ते में कढ़ाई की हुई थी। दीवाली के लिए मलाइका का यह लुक वैसे तो काफी बेहतर था लेकिन बाद में पता चला कि यह कुर्ता उसी फैब्रिक से बनाया गया था, जिसकी कुछ समय पहले दीपिका पादुकोण ने साड़ी पहनी थी।