फिल्म तमन्ना (1942) से करियर की शुरुआत करने वाली नरगिस ने अपने करियर में अंदाज, बाबुल, बरसात, आवारा, आह, श्री 420, चोरी-चोरी, मदर इंडिया, काला बाजार और यादें जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं। राज कपूर और नरगिस सिर्फ रील लाइफ के ही रोमांटिक कपल नहीं थे, बल्कि ऑफ स्क्रीन भी दोनों के बीच काफी क्लोज रिलेशनशिप थी। चूंकि राज कपूर पहले से ही शादीशुदा थे, इसलिए उन्होंने पत्नी कृष्णा कपूर को तलाक देने से इनकार कर दिया। इस तरह दोनों का रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया।