अपनी मौत को लेकर ऋषि कपूर ने कह दी थी ऐसी बात जो वाकई में हो गई सच, जानें कैसे

मुंबई. वेटरन एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार (30 अप्रैल) सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। उनकी बॉडी को एम्बुलेंस से मुंबई के कालबादेबी स्थित चंदनवाडी दाहगृह में तक ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके कुछ बॉलीवुड सेलेब्स और कपूर खानदान के सदस्य मौजूद थे। ऋषि की मौत के 2 दिन बाद उनके पुराने ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपनी मौत को लेकर एक ऐसी बात कही थी, जो वाकई में सच हो गई।

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 6:01 AM IST / Updated: May 04 2020, 10:11 AM IST

16
अपनी मौत को लेकर ऋषि कपूर ने कह दी थी ऐसी बात जो वाकई में हो गई सच, जानें कैसे

दरअसल, 2017 में जब एक्टर विनोद खन्ना के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में बहुत कम लोग पहुंचे थे। इसके अलावा नई जनरेशन का कोई भी एक्टर या एक्ट्रेस वहां पर मौजूद नहीं था। इस बात पर ऋषि कपूर नई पीढ़ी पर भड़क गए थे और उन्होंने बैक-टू-बैक कई ट्वीट किए थे।

26

ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था- 'शर्मनाक! नई जेनरेशन का एक भी एक्टर विनोद खन्ना की अंतिम यात्रा में नहीं पहुंचा। जबकि वह उनके साथ काम भी कर चुके हैं। कम से कम इज्जत करना तो सीख ही लेना चाहिए।'

36

ऋषि कपूर ने एक और ट्वीट किया था- 'ऐसा क्यों? मैं और उसके बाद। जब मैं मरूं, तो मुझे अपनी मौत के लिए तैयार रहना चाहिए। कोई मुझे कंधा नहीं देगा। मौजूदा स्टार्स से मैं बहुत ज्यादा नाराज हूं।' और वाकई ऋषि की ये बात सच साबित हो गई। चाहे लॉकडाउन की वजह से ही सही, उनकी अंतिम यात्रा में घर परिवार और कुछ अन्य लोगों को मिलाकर मात्र 24 लोग की शामिल हुए थे।

46

ऋषि कपूर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'गुस्से में हूं। बीती रात प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में काफी चमचे लोग नजर आए, लेकिन विनोद खन्ना की जगह काफी कम लोग थे। मैं इन सबसे काफी नाराज हूं।'
 

56

ऋषि कपूर ने न्‍यूयॉर्क में 8 महीने का इलाज पूरा होने के बाद मई, 2019 में चुप्‍पी तोड़ी और बताया कि उन्‍हें कैंसर था और अब ठीक हैं। इस साल फरवरी से वह बार-बार बीमार हो रहे थे। हाल में उनके कैंसर रीलैप्‍स की चर्चा भी हुई थी।

66

ऋषि कपूर ल्‍यूकेमिया नाम के कैंसर से जूझ रहे थे। ये ब्‍लड कैंसर होता है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर में सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या असामान्य रूप से बढ़ती है। इसके बाद इनके आकार में भी परिवर्तन होता है। कई डॉक्टर्स का मानना है कि ये एक ऐसी बीमारी है, जिसके बार-बार लौटने की आशंका बनी रहती है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos